Jio ने लॉन्च किया जादुई गैजेट: बस 1499 रुपये में पाएं खोई हुई चीजें मिल जाएँगी वापस!

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने कमाल का गैजेट लॉन्च किया है। कंपनी के इस नए गैजेट का नाम JioTag Air है। यह डिवाइस आपके गुम हुए सामान को आसानी से ढूंढने में मदद करेगा।
Jio ने लॉन्च किया जादुई गैजेट: बस 1499 रुपये में पाएं खोई हुई चीजें मिल जाएँगी वापस!
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

जियो टैग एयर पिछले साल लॉन्च हुए जियो टैग का सक्सेसर है। पिछले साल वाला जियो टैग केवल JioThings ऐप के साथ काम करता था, लेकिन नए जियो टैग के साथ ऐसा नहीं है। जियो टैग एयर को यूजर जियो थिंग्स ऐप और ऐपल के फाइंड माई नेटवर्क के साथ पेयर कर सकते हैं। 

जियो टैग एयर की ओरिजिनल कीमत 2,999 रुपये है, लेकिन लॉन्च ऑफर में इसे आप केवल 1499 रुपये में खरीद सकते हैं। यह सेल के लिए जियो मार्ट, रिलायंस डिजिटल और अमेजन इंडिया पर उपलब्ध हो गया है। आइए डीटेल में जानते हैं जियो टैग एयर के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

जियो टैग एयर के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

जियो टैग एयर बेहद स्लीक और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है। यह ऐपल एयर टैग की तरह एक कीचेन जैसा लगता है। इसे आप अपने सामान जैसे बैग, आईडी कार्ड, गाड़ी की चाभी और वॉलेट के साथ अटैच कर सकते हैं, ताकि गुम होने या न मिलने पर इन्हें आसानी से ढूंढा जा सके। जियो एयरटैग को यूजर अपने पेट्स के गले में भी लटका सकते हैं। डिवाइस में कंपनी 90 से 120dB साउंड देने वाला बिल्ट-इन स्पीकर दे रही है, ताकि गुम हुई चीज आसानी से मिल सके।

यूजर जियो टैग एयर को जियो थिंग्स ऐप या ऐपल फाइंड माई नेटवर्क (iOS 14 और इससे ऊपर के ओएस) के साथ पेयर कर सकते हैं। ऐंड्रॉयड की बात करें, तो यह ऐंड्रॉयड 9 और इससे ऊपर के वर्जन के साथ कंपैटिबल है। ध्यान रहे कि यह एक बार में एक ही नेटवर्क के साथ पेयर होगा। ऐंड्रॉयड यूजर्स को टैग लगे सामान की जानकारी सीधे जियो थिंग्स ऐप में दोगा।

वहीं, ऐपल का फाइंड माई ऐप नजदीकी आईफोन, आईपैड और मैक कंप्यूटर पर लगातार ब्लूटूथ सिग्नल देता रहेगा। इसके बाद ये डिवाइस जियो टैग एयर की लोकेशन को iCloud पर भी भेज देते हैं। वायरलेस ट्रैकिंग के लिए कंपनी इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3 ऑफर कर रही है।

जियो टैग एयर में कंपनी दमदार बैटरी भी ऑफर कर रही है। यह दो साल तक चल जाती है। जियो टैग एयर बॉक्स में कंपनी एक एक्सट्रा बैटरी के साथ लैनयार्ड केबल भी दे रही है। यह डिवाइस पॉलिकार्बोनेट मटीरियल का बना है। इसे कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, रेड और ग्रे में लॉन्च किया है। इसका वजन केवल 10 ग्राम है और यह 1 साल की वॉरंटी के साथ आता है।

Share this story