Lenovo Auto Twist AI PC : Lenovo ने लॉन्च किया कमाल का लैपटॉप, बोलते ही बनेगा टैबलेट,खुद घूम जाएगी स्क्रीन
लेनोवो ने बर्लिन में चल रहे IFA इवेंट में लेनोवो ऑटो ट्विस्ट एआई पीसी (Lenovo Auto Twist AI PC) नाम का एक यूनिक लैपटॉप पेश किया है। यह एक कॉन्सेप्ट लैपटॉप है, जो मोटराइज्ड हिंज के साथ आता है।
इसकी खासियत यह है कि लैपटॉप की स्क्रीन बेहतर विजिबिलिटी बनाए रखने के लिए अपने आप घुमा सकता है। दरअसल, यह यूजर के मूवमेंट को ट्रैक कर सकता है और जब आप इसके चारों ओर चलते हैं तो इसका डिस्प्ले आपकी तरफ मुड़ जाता है। यूजर के वॉयस कमांड से खुद को अलग-अलग मोड में बदल सकता है।
खुद-ब-खुद बंद भी हो जाएगा
इतनी ही नहीं, जब लैपटॉप अकेला होता है यानी उसके आसपास कोई नहीं होता है, तो इसका स्क्रीन वाला भाग अपने आप नीचे भी हो जाता है। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें कई AI फीचर्स भी मिलते हैं। चलिए एक नजर डालते हैं इस लैपटॉप की खासियत पर...
वीडियो कॉलिंग के दौरान खुद घूमेगी इसकी स्क्रीन
कंपनी के अनुसार, डुअल डिग्री ऑफ फ्रीडम ऑटोमैटिक रोटेशन इसे पर्सनल और प्रोफेशनल, दोनों तरह से यूज करने के लिए इसे परफेक्ट ऑप्शन बनाता है। इसका AI मॉडल डिवाइस को यूजर के मूवमेंट को ट्रैक करने में मदद करता है। यह रोटेटिंग फीचर वीडियो कॉल के दौरान यूजर को फ्रेम में रखने के उसके चेहरे की तरफ खुद-ब-खुद घूम जाता है।
आवाज से अलग-अलग मोड में जाएगा
लैपटॉप अलग-अलग मोड के बीच ऑटो-स्विच करने के लिए वॉयस कमांड का भी सपोर्ट करता है, जैसे "लैपटॉप बंद करें", "लैपटॉप मोड", और "टैबलेट मोड"। यह कॉन्सेप्ट पिछले साल लॉन्च किए गए लेनोवो थिंकबुक प्लस ट्विस्ट के बाद आया है, जिसमें ढक्कन के दूसरी तरफ एक एडिशनल ई इंक स्क्रीन है।
It's like a helping hand, but way cooler. Introducing the Lenovo Auto Twist AI PC, a proof of concept device designed to move with you.
— Lenovo (@Lenovo) September 5, 2024
Learn more at https://t.co/FPP1FBaRF4 | #LenovoInnovationWorld
कंपनी ने कहा- मिलेगी असाधारण परफॉर्मेंस
कंपनी ने इस एआई लैपटॉप की क्षमताओं के बारे में बताते हुए 'असाधारण परफॉर्मेंस' कहा है, लेकिन कंपनी ने फिलहाल लैपटॉप के हार्डवेयर और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
द वर्ज की जेनिफर पैटिसन टुही के अनुसार, यह कॉन्सेप्ट ऑटो ट्विस्ट एआई पीसी एक या दो सेकंड के भीतर वॉयस कमांड का जवाब देता है। हालांकि, उन्होंने बताया कि मोटर धीमी हैं और कमांड को एग्जीक्यूट करने में लगभग 10 सेकंड का समय लेती हैं।
लेनोवो के कम्युनिकेशन डायरेक्टर जेफ विट ने कहा, "हम अभी भी इस पर प्रयोग कर रहे हैं। इनमें से बहुत सी कॉन्सेप्ट बाजार में नहीं आते हैं, लेकिन आप भविष्य में उनके एलिमेंट्स देख सकते हैं। इसमें फेस ट्रैकिंग है; यह मूल रूप से लैपटॉप में निर्मित एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम है।"