Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Lenovo Tab M11: 26 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Lenovo का धांसू टैबलेट भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Lenovo Tab M11 की। 
Lenovo Tab M11: 26 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। अमेजन पर लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार, टैबलेट 26 मार्च को सुबह 11 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस टैबलेट को पहली बार CES 2024 में शोकेस किया गया था। भारत में इसे 8GB तक रैम के साथ उतारा जाएगा। इमें पेन का सपोर्ट भी मिलेगा लेकिन इसे अलग से खरीदना होगा।

फिलहाल यह बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि भारत में इस टैबलेट की कीमत कितनी होगी। हालांकि सीईएस में, इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 179 अमेरिकी डॉलर (यानी करीब 15,000 रुपये) के प्राइस टैग के साथ उतारा गया था। टैबलेट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में भी आता है, जो संभवतः भारत में आएगा।

चलिए एक नजर डालते हैं Lenovo Tab M11 की खासियत पर:

बड़ा डिस्प्ले और हैवी रैम

अपकमिंग लेनोवो टैब एम11 में 11-इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 1920x1200 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिलेगा। अमेजन लिस्टिंग से पता चलता है कि स्क्रीन में 400 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी और यह नेटफ्लिक्स एचडी सर्टिफाइड होगा।

डिस्प्ले आखों के कंफर्ट के लिए, TUV आई-केयर सर्टिफाइड होगा। यह मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर से लैस होगा। लिस्टिंग के अनुसार, इसमें 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा। इन-बिल्ट माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से इसके स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि इसमें लेनोवो टैब पेन का सपोर्ट भी मिलेगा लेकिन इसे अलग से बेचा जाएगा। खासतौर से बच्चों के लिए, इसमें गूगल किड्स स्पेस भी होगा।

तगड़ी बैटरी और कैमरा भी खास

टैब एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा। अमेजन लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि इसे एंड्रॉयड 15 तक ओएस अपग्रेड और जनवरी 2028 तक सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलेंगे। टैब में 7040mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 15W चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करेगी। अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, टैब में 10 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए, इसमें आगे की तरफ, 8-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और पीछे 8-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा होगा, हालांकि कुछ बाजारों में इसे 13-मेगापिक्सेल रियर कैमरे वाले वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है। यह नेबो सॉफ्टवेयर के साथ प्री-इंस्टॉल होगा, जो आपकी लिखावट को चुटकियों में टेक्स्ट में बदल देगा। यह रियल टाइम में इक्वेशन भी सॉल्व कर देगा। डॉक्टूमेंट को एडिट करने के लिए इसमें WPS ऑफिस भी है।

तगड़ा साउंड और वॉटर रेजिस्टेंट भी

इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी-सी पोर्ट शामिल हैं। यह डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर्स के साथ आएगा। इसमें 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी है। लिस्टिंग के अनुसार, यह टैबलेट IP52 रेजिस्टेंट बिल्ट के साथ आएगा और केवल 7.15 एमएम पतला होगा।

Share this story