12GB रैम और तेज प्रोसेसर वाला लेनोवो टैबलेट अब ₹6500 सस्ता, मौका न गंवाएं

हैवी रैम और तेजतर्रार परफॉर्मेंस वाला टैबलेट तलाश रहे हैं, तो लेनोवो का नया टैब आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
12GB रैम और तेज प्रोसेसर वाला लेनोवो टैबलेट अब ₹6500 सस्ता, मौका न गंवाएं
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

लेनोवो ने भारत में अपने नए टैब के तौर पर Lenovo Legion Tab (Wi-Fi Only) को लॉन्च कर दिया है। इसे खासतौर से हाई परफॉर्मेंस चाहने वाले गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें दमदार स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ हैवी रैम, कुल तीन कैमरे और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी है।

चलिए डिटेल में बताते हैं नए Lenovo Legion Tab की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

2.5K डिस्प्ले और 12GB रैम

टैबलेट में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 98% DCI-P3 कलर रेंज और 500 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ 8.8-इंच का 2.5K डिस्प्ले है। टैब क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 (4nm) प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज है। अपने दमदार प्रोसेसर और हैवी रैम की बदौलत टैब हैवी गेम्स, मल्टीटास्किंग और ऐप्स को आसानी से संभाव लेता है। माइक्रोएसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी

टैबलेट में 45W वायर्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6550mAh की बैटरी है। चार्जिंग के लिए, इसमें यूएसबी टाइप-सी इंटरफेस मिलता है, यानी आप इसे अपने फोन के चार्जर से भी चार्ज कर सकते हैं। गेमिंग के दौरान, टैबलेट को ठंडा रखने के लिए इसमें लीजन कोल्डफ्रंट कूलिंग सिस्टम दिया है, जो तीन मोड- बीस्ट मोड, बैलेंस्ड मोड और एनर्जी सेविंग मोड प्रदान करता है।

टैब में मिलेंगे कुल तीन कैमरा

फोटोग्राफी के लिए, टैब में 13 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, टैब में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। टैब में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 6E और एक्सटर्नल स्क्रीन से कनेक्ट करने के लिए डिस्प्लेपोर्ट 1.4 शामिल हैं।

टैब पर 6500 रुपये का बैंक ऑफर

लेनोवो लीजन गेमिंग टैबलेट स्टॉर्म ग्रे कलर में आता है और इसकी कीमत 34,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर चल रही GOAT सेल में यह बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फ्लिपकार्ट फोन ऐप पर दिखाई दे रहे ऑफर के अनुसार, टैब पर 6,500 रुपये का HDFC क्रेडिट कार्ड इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद टैब की प्रभावी कीमत 28,499 रुपये रह जाएगी।

Share this story