लंबी बैटरी, शानदार साउंड, स्टाइलिश लुक: रियलमी के ईयरबड्स अब नए रंग में हुए लांच
बता दें कि Realme ने भारतीय बाजार में अपने Buds Air 6 के लिए एक नया Royal Violet कलर पेश किया है। यह कलर मई में लॉन्च हुए फ्लेम सिल्वर और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन के बाद आया है। यह 15 जुलाई से खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा। कितनी होगी कीमत और क्या होगा खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...
15 जुलाई से बिक्री शुरू, इतनी होगी कीमत
रॉयल वायलेट कलर में रियलमी बड्स एयर 6 ईयरबड्स 15 जुलाई से फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा। फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि यह अमेजन पर उपलब्ध होगा या नहीं। इस नए कलर ऑप्शन की कीमत मौजूदा कलर वेरिएंट के समान ही होने की उम्मीद है, जो वर्तमान में 3,299 रुपये में मिल रहे हैं। स्पेसिफिकेशन भी वही रहेंगे।
Realme Buds Air 6 के खास स्पेसिफिकेशन
रियलमी बड्स एयर 6 में स्टेम डिजाइन के साथ थोड़े एंगल्ड ईयरबड्स और सिलिकॉन ईयर टिप्स दिए गए हैं। वे वॉटर रेसिस्टेंस IP55 रेटिंग के साथ आते हैं और इसमें अलग-अलग फंक्शन्स के लिए स्मार्ट टच कंट्रोल मिलता है।
ईयरबड्स में 12.4 एमएम ड्राइवर्स और क्लियर बास के लिए डायनामिक बास बूस्ट दिया गया है। ये हाई-रिजॉल्यूशन वायरलेस ऑडियो सर्टिफाइड हैं और स्ट्रीमिंग के दौरान साउंड क्वालिटी बनाए रखने के लिए LHDC 5.0 ऑडियो डिकोडिंग को सपोर्ट करते हैं।
इनमें 50dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और एडॉप्टिव नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलता है, जो आसपास के वातावरण के हिसाब से एडजस्ट हो जाता है। हर ईयरबड में क्लियर कॉल क्वालिटी के लिए तीन माइक्रोफोन लगे हैं और बेहतर परफॉरमेंस के लिए 55ms लो लेटेंसी मोड मिलता है।
कंपनी का दावा है कि ईयरबड्स में चार्जिंग केस के साथ कुल 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। ANC बंद होने पर अकेले ईयरबड्स 10 घंटे तक चलते हैं। ईजी कनेक्टिविटी के लिए, इसमें गूगल फास्ट पेयर का भी सपोर्ट मिलता है।
रेडमी भी लाया सस्ते ईयरबड्स
बता दें कि हाल ही में शाओमी ने में भारत में Redmi Buds 5C ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, जिसमें 12.4 एमएम टाइटेनियम ड्राइवर्स लगे हैं और इसमें 40dB हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और एक ट्रांसपेरेंसी मोड भी मिलता है।
यह 480mAh की बैटरी के साथ एक पेबल शेप केस में आते हैं, जो कुल 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है, जबकि अकेले ईयरबड्स 7.5 घंटे तक चलते हैं। इसकी कीमत 1,999 रुपये है। इसे 20 जुलाई से फ्लिपकार्ट, अमेजन पर बेचा जाएगा।