कम बजट, जबरदस्त दम! 10 हजार से कम का यह साउंडबार देगा आपको थिएटर जैसा अनुभव

Budget Soundbar: Mivi ने हाल ही में अपने नए Mivi Fort Q500 साउंडबार को लॉन्च किया था. ये 500W साउंड आउटपुट वाला साउंडबार है. फिलहाल इसकी बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 9,999 रुपये में हो रही है. इस कीमत में ऐसा साउंड आउटपुट वाला साउंडबार देखने को नहीं मिलता है. आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल.
कम बजट, जबरदस्त दम! 10 हजार से कम का यह साउंडबार देगा आपको थिएटर जैसा अनुभव
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Mivi Fort Q500 साउंडबार कंपनी की साइट पर 14,499 रुपये में लिस्टेड है. हालांकि, अमेजन से इसे 10 हजार रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है. ऐसे में बजट साउंडबार की लिस्ट में ये एक अच्छा कंपीटीटर है. हमने इसे इस्तेमाल किया है और अब हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि ये कैसा है और क्या इसमें ग्राहकों को पैसा लगाना चाहिए. 

डिजाइन एंड बिल्ट क्वालिटी:

इस साउंडबार में टोटल चार यूनिट हैं. इनमें से सबवूफर वुडन चेंबर वाला है और साउंडबार ऑल मेटल ग्रिल वाला है. इनकी बिल्ड क्वालिटी काफी शानदार है और दिखने में ये काफी प्रीमियम लगते हैं. यहां साउंडबार की जगह सबवूफर में ही सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन और कंट्रोल हैं.

यानी साउंडबार को सबवूफर से कनेक्ट करना होता है. साथ ही सैटेलाइट स्पीकर्स भी को भी सबवूफर से ही कनेक्ट करना होता है. ये सभी वायर्ड हैं.

यहां ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन कनेक्शन के लिए नहीं मिलता है. हालांकि, फोन से पेयरिंग के लिए यहां ब्लूटूथ 3.5 का सपोर्ट दिया गया है. यहां साउंडबार में टॉप में मल्टीफंक्शन कंट्रोल नॉब मिलता है. इससे पावर ऑन-ऑफ, इनपुट सेलेक्शन और वॉल्यूम कंट्रोल जैसे काम किए जा सकते हैं.

साउंडबार में ऊपर की तरफ चार स्पीकर जैसे डिजाइन भी दिया गया है. हालांकि, साउंडबार में केवल तीन ड्राइवर्स फ्रंट में लोकेटेड हैं. साथ ही यहां छोटे रेडिएटर्स भी हैं.

कनेक्टिविटी एंड स्पेसिफिकेशन्स:

कनेक्टिविटी के लिए यहां यूजर्स को ब्लूटूथ के अलावा HDMI (ARC), USB, ऑप्टिकल और कोएक्सिअल सपोर्ट दिया गया है. यहां रिमोट भी यूजर्स को मिलेगा. ताकी इसे दूर बैठे हुए भी कंट्रोल किया जा सकेगा. यहां रिमोट में स्पोर्ट्स, मूवीज, म्यूजिक और न्यूज जैसे ऑप्शन्स भी मिलेंगे. यानी कनेक्टिविटी के लिए यहां यूजर्स को भरपूर ऑप्शन मिलेंगे. 

परफॉर्मेंस:

ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो ये बेस लवर्स को काफी पसंद आएगा. क्योंकि, इसका बेस अपनी बजट के हिसाब से काफी कंट्रोल्ड रिएक्ट करता है. वोकल्स को ओवरटेक नहीं करता है. साथ ही ओवरऑल तौर पर इसकी ऑडियो क्वालिटी काफी लाउड और हेवी है.

हालांकि, मिड्स और Highs ज्यादा क्रिस्प नहीं हैं. लेकिन, फिर भी अपनी कीमत को जस्टिफाई करते हैं. इसी तरह इसमें साउंड सेपरेशन उतनी बेहतर नहीं है. क्योंकि, इस प्रोडक्ट में Dolby Atmos सपोर्ट नहीं है.

लेकिन, सैटेलाइट स्पीकर्स को सही तरीके से प्लेस कर आप सराउंड साउंड फील कर सकते हैं. ओवरऑल तौर पर चाहे गाने सुनने हो या मूवी एन्जॉय करना हो. अपनी बजट के हिसाब से इसकी साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है.

कॉन्क्लूज़न:

अगर आप बजट में 500W जैसे हेवी आउटपुट के साथ एक बेस हेवी बेस वाला साउंडबार खोज रहे हैं तो इसमें पैसा लगा सकते हैं. 5.1 चैनल कैटेगरी में ऐसे ऑप्शन्स कम ही देखने को मिलते हैं. साथ ही ये प्रोडक्ट दिखने में भी काफी प्रीमियम है और काफी सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है. 

Share this story