10000mAh दमदार बैटरी और डॉल्बी साउंड के साथ आया नया टैब, 12.1 इंच का शानदार डिस्प्ले!

शाओमी ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए टैबलेट- Redmi Pad Pro को लॉन्च कर दिया है। यह पहला रेडमी ब्रैंड टैबलेट है, जो स्टायलस इनपुट सपोर्ट के साथ आता है। 
10000mAh दमदार बैटरी और डॉल्बी साउंड के साथ आया नया टैब, 12.1 इंच का शानदार डिस्प्ले!
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

कंपनी ने इस टैब को तीन वेरिएंट - 6जीबी+128जीबी, 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में लॉन्च किया है। रेडमी का यह पैड पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें डॉल्बी साउंड भी दिया जा रहा है। रेडमी पैड प्रो 10000mAh की बैटरी से लैस है।

इस पैड को अभी यूरोप में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 299.90 यूरो (करीब 27,120 रुपये) है। पैड के 5G कनेक्टिविटी वाले वेरिएंट को गूगल प्ले कंसोल के डेटाबेस में देखा जा चुका है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह जल्द ही इंडियन मार्केट में भी एंट्री करेगा। भारत समेत कुछ मार्केट्स में यह पोको पैड के नाम से भी लॉन्च हो सकता है।

रेडमी पैड प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी नए पैड में 2560x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 12.1 इंच का 2.5K LCD पैनल दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के अडैप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट और 600 निट्स के एचबीएम ब्राइटनेस के साथ आता है। यह डॉल्बी विजन डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है। पैड 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। पैड में कंपनी माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी ऑफर कर रही है।

प्रोसेसर के तौर पर इस पैड में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट दिया गया है। यह अड्रीनो 710 जीपीयू के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए पैड में कंपनी 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ऑफर कर रही है। वहीं, सेल्फी के लिए भी इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पैड में दी गई बैटरी 10000mAh की है। यह 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस की बात करें तो यह पैड ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इसमें डॉल्बी ऐटमॉस के साथ क्वॉड स्पीकर सेटअप दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी 2.0 और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Share this story