Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

लांच हुए भारत के पहले ड्यूल मोड पर काम करने वाले इयरबड्स, जरूरत पड़ने पर बन जायेगा नेकबैंड

ये भारत के पहले OWS यानी ओपन वायरलेस स्टीरियो सेट हैं। इन्हें यूजर ट्रू वायरलेस इयरबड्स के साथ ही जरूरत पड़ने पर नेकबैंड की तरह यूज कर सकते हैं। इन बड्स की कीमत 2,999 रुपये है।
Noise ने किया कमाल, जरूरत पड़ने पर नेकबैंड बन जाएंगे नए इयरबड्स, 499 रुपये में करें बुक
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

नॉइज (Noise) ने अपने प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए बेहद यूनीक इयरबड्स को लॉन्च किया है। कंपनी के इन नए बड्स का नाम Noise Pure Pods है। ये भारत के पहले OWS यानी ओपन वायरलेस स्टीरियो सेट हैं।

इन्हें यूजर ट्रू वायरलेस इयरबड्स के साथ ही जरूरत पड़ने पर नेकबैंड की तरह यूज कर सकते हैं। इन बड्स की कीमत 2,999 रुपये है। इन्हें आप कंपनी की वेबसाइट से 499 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं।

प्री-बुक करने वाले यूजर्स को प्योर पॉड्स पर 800 रुपये और नॉइज प्रो 5 स्मार्टवॉच पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। पावर ब्लैक और जेन बेज कलर ऑप्शन में आने वाले ये बड्स 19 दिसंबर से फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

नए बड्स डिटैचेबल बैंड के साथ आते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन्हें नेकबैंड या ब्लूटूथ इयरबड्स के तौर पर यूज कर सकते हैं। दमदार साउंड के लिए कंपनी दोनों बड्स में 16mm के डाइनैमिक ड्राइवर ऑफर कर रही है।

इनमें दी गई नॉइज की एयरवेव टेक्नोलॉजी यूजर्स के म्यूजिक एक्सपीरियंस को बेहद शानदार बना देती है। बड्स टच कंट्रोल सपोर्ट के साथ आते हैं। कंपनी इन बड्स में IPX5 रेटिंग भी दे रही है, जो इसे कुछ हद तक स्प्लैश प्रूफ बनाते हैं।

कॉलिंग के लिए इनमें ENC (Environmental Noise Cancellation) के साथ क्वॉड माइक अरेंजमेंट फीचर भी दिया गया है। यह इन बड्स में आने वाले बैकग्राउंड नॉइज को काफी कम कर देता है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है।

इन बड्स में दी गई बैटरी भी काफी पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह बैटरी 80 घंटे तक चल जाती है। इसमें आपको नॉइज इंस्टाचार्ज टेक्नोलॉजी भी मिलेगी, जो 10 मिनट की चार्जिंग में 180 मिनट तक का प्लेबैक ऑफर करती है। 

Share this story