Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

OnePlus Pad: सपनों का टैबलेट अब हुआ और भी सस्ता, 25 जुलाई तक भारी डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट की GOAT से में स्मार्टफोन्स के साथ टैब्स पर भी तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, अगर आप वनप्लस फैन हैं और वनप्लस का ही टैब लेने की सोच रहे हैं, तो इस सेल में आपके लिए कमाल का ऑफर है। 
OnePlus Pad: सपनों का टैबलेट अब हुआ और भी सस्ता, 25 जुलाई तक भारी डिस्काउंट
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

25 जुलाई तक चलने वाली फ्लिपकार्ट की इस सेल में 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले टैब की कीमत 28,999 रुपये हो गई है। बैंक ऑफर में आप इसकी कीमत को 1250 रुपये तक और कम कर सकते हैं। 

फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आप इसकी कीमत को 10,150 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने टैब की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

वनप्लस पैड के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस पैड मेम 2800x2000 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 11.61 इंच का डिस्प्ले दे रही है। पैड में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है। पैड 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है।

प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए पैड के रियर में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस पैड में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। पैड में दी गई बैटरी 9510mAh की है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस पैड में डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट भी दे रही है।

कुछ दिन पहले लॉन्च हुआ कंपनी का नया पैड

कंपनी ने हाल में मार्केट में अपने नए पैड वनप्लस पैड 2 को लॉन्च किया है। पैड की कीमत 42,999 रुपये है। इसकी सेल 31 जुलाई से शुरू होगी। फीचर्स की बात करें, तो पैड में आपको 3000x2120 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 12.1 इंच का डिस्प्ले दे रही है।

यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 900 निट्स का है। यह HDR 10 और डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करता है।

पैड 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। पैड का सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। वनप्लस के इस पैड में भी आपको 9510mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Share this story