Purple Realme Buds Air 6: शानदार ऑडियो, शक्तिशाली ANC, और अब कम कीमत
ग्राहक इमर्सिव कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए Realme Buds Air6 को Royal Violet कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इन इयरबड्स में 50dB ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है और बेहतरीन कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है।
Realme Buds Air6 को इंडस्ट्री बेंचमार्क Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन मिला है, जो तय करता है कि इन इयरबड्स से प्रोफेशनल साउंड क्वॉलिटी मिले। इसके अलावा इस वियरेबल में 12.4mm मेगा टाइनाइजिंग ड्राइवर दिए गए हैं, जिनके साथ बेहतरीन म्यूजिक अनुभव मिलता है। ये इयरबड्स दमदार बास, क्लियर वोकल्स और साउंड फील्ड ऑफर करते हैं।
ऐसे हैं Realme Buds Air6 के फीचर्स
नए इयरबड्स में अच्छे कॉलिंग अनुभव के लिए 50dB ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के अलावा 4000Hz अल्ट्रा-वाइड बैंड नॉइस कैंसिलेशन और 6-माइक कॉल नॉइस कैंसिलेशन दिया गया है। इन इयरबड्स में डायनमिक बास बूस्ट का सपोर्ट मिलता है और ये इयरबड्स IP55 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करते हैं। करीब 10 मीटर की रेंज ऑफर करने वाले इयरबड्स Google Fast Pair सपोर्ट करते हैं और इनमें वन-टच कनेक्ट फीचर भी मिलता है।
कंपनी का दावा है कि इयरबड्स के साथ 40 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम यूजर्स को मिलेगा। दोनों इयरबड्स में 58mAh की बैटरीज और केस में 460mAh बैटरी मिलेंगी। केवल 10 मिनट इन्हें चार्ज करने के बाद यूजर्स 7 घंटे तक म्यूजिक सुन पाएंगे और इन इयरबड्स में टाइप-C पोर्ट के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
इतनी कीमत पर खरीद सकते हैं इयरबड्स
Realme Buds Air6 के रॉयल वॉयलेट कलर वेरियंट की कीमत 3,299 रुपये है लेकिन इसपर 300 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इयरबड्स को कंपनी वेबसाइट्स और Flipkart से केवल 2,999 रुपये में ऑर्डर किया जा सकेगा और इनकी सेल 15 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।