25 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ लांच हुई ये रग्ड स्मार्टवॉच, 1500 रुपये से भी कम है इसकी कीमत

Fire-Boltt Armour स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। यह एक रग्ड स्मार्टवॉच है, जिसे एडवेंचर एक्टिविटी के दौरान यूज करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी कीमत 1500 रुपये से भी कम है।
₹1499 में गोल डायल वाली रग्ड वॉच लाया देसी ब्रांड, मिलेगी 25 दिनों की बैटरी लाइफ
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

अगर आप एक ऐसी स्मार्टवॉच की तलाश में हैं, जिसे बार-बार चार्ज न करना पड़े और जिसे बेझिझक किसी भी कंडीशन में पहना जा सके, तो देसी ब्रांड फायर-बोल्ट की नई स्मार्टवॉच आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है।

कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर Fire-Boltt Armour को लॉन्च कर दिया है। यह एक रग्ड स्मार्टवॉच है, जिसे एडवेंचर एक्टिविटी के दौरान यूज करने के लिए डिजाइन किया गया है।

बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में ब्रांड ने फायर-बोल्ट स्ट्राइक स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था और अब ब्रांड ने भारत में एक स्पोर्टी रग्ड आउटडोर ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच फायर-बोल्ट आर्मर के लॉन्च के साथ अपनी स्मार्टवॉच लाइन-अप का विस्तार किया है।

Fire-Boltt Armour की खासियत

फायर-बोल्ट आर्मर एक मजबूत (रग्ड), स्क्रैच-रेजिस्टेंट डिजाइन और गोल-डायल वाली स्मार्टवॉच है, जिसमें एक शॉकप्रूफ फुल मेटल केस मिलता है। वॉच के टॉप पर मजबूत ग्लास दिया गया है।

इसके अलावा, वॉच में क्राउन और पावर बटन भी मिलता है। आप इसे अलग-अलग कलर के बेल्ट के साथ खरीद सकते हैं।

बड़ा डिस्प्ले और कॉलिंग सपोर्ट

स्मार्टवॉच में 400x400 पिक्सेल रिजॉल्यूशन सपोर्ट करने वाला 1.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले है और इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। कॉलिंग के लिए, इस वॉच में इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर दिए गए हैं।

वॉच में वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है। वॉच में ढेर सारे स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा, वॉच में ढेर सारे वॉचफेस भी मिलते हैं। आप वॉच में ही कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं और डायल पेड से नंबर भी डायल कर सकते हैं।

हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स की भरमार

वॉच में ढेर सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर का सपोर्ट मिलता है, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ​​SpO2 ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और महिलाओं के लिए पीरियड ट्रैकर शामिल है। वॉच में ड्रिंक वॉटर और सेडेंटरी रिमाइंडर भी मिलता है।

यह वॉच डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है। इसमें 600mAh की बड़ी बैटरी है। कंपनी का दावा है कि क्लासिक मोड में यह 8 दिनों तक, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 5 दिनों तक और स्टैंडबाय मोड में 25 दिनों तक चल सकती है।

कीमत और उपलब्धता

Fire-Boltt Armour smartwatch की कीमत मात्र 1499 रुपये है। यह ब्लैक, कैमो ब्लैक, ग्रीन, गोल्ड ब्लैक और सिल्वर ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन में आती है। आप इसे अमेजन से खरीद सकते हैं।

Share this story