40 फीट ऊंचाई से गिरने पर भी रहेगा सुरक्षित, सैमसंग का सबसे मजबूत टैबलेट हुआ लॉन्च

सैमसंग का सबसे मजबूत टैबलेट Samsung Galaxy Tab Active 5 फाइनली अब बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। 
40 फीट ऊंचाई से गिरने पर भी रहेगा सुरक्षित, सैमसंग का सबसे मजबूत टैबलेट हुआ लॉन्च
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

कंपनी ने इसे जनवरी में Samsung Galaxy XCover 7 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया था। फिलहाल यह अमेरिकी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। गैलेक्सी टैब एक्टिव 5 को अमेरिकी बिजनेस ग्राहकों के लिए एक स्पेशल एंटरप्राइज एडिशन में पेश किया जा रहा है।

स्टैंडर्ड मॉडल (Wi-Fi) के लिए कीमत $548.99 (करीब 45,500 रुपये) से शुरू होती है, जबकि 5G वेरिएंट $659 (करीब 55 हजार रुपये) में खरीदा जा सकेगा। एक टैबलेट के लिए ये काफी ज्यादा कीमतें हैं, लेकिन ध्यान रहें कि इसे डेली यूज के लिए नहीं, बल्कि कठिन परिस्थितियों में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है।

चलिए एक नजर डालते हैं Samsung Galaxy Tab Active 5 की खासियत पर:

जैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं कि सैमसंग ने इस टैबलेट को खासतौर से कठीन परिस्थितियों में यूज करने के लिए बनाया है। यह MIL-STD-810H सर्टिफाइड है और एक प्रोटेक्टिव केस के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि 12 मीटर (यानी करीब 40 फीट) की ऊंचाई से गिरने पर भी इसे कुछ नहीं होगा।

यह IP68 रेटिंग के साथ डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ भी है। साथ ही गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ स्क्रैच रेजिस्टेंट भी है।

इसमें में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 8-इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में एक 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से इसे दो वेरिएंट- 6GB+128GB और 8GB+256GB में लॉन्च किया गया है।

माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। टैब Exynos 1380 पर काम करता है। 

टैब 5050mAh की बैटरी से लैस है और सेफ्टी के लिए, इसमें एक साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। साइड में एक डेडिकेटेड एक्टिव बटन भी है और कनेक्टिविटी के लिए, इसमें डुअल सिम, 5G, पोगो पिन, यूएसबी-सी और वाई-फाई 6 भी है। 

Share this story