44,001 रुपये की बचत करें! Samsung 4K स्मार्ट टीवी अब मात्र 15,999 रुपये में
अमेज़न ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल चल रही है. अगर अभी तक आपने इस सेल का फायदा नहीं उठाया है तो आज इसका आखिरी दिन है. सेल में हर कैटेगरी के सामान पर कोई न कोई डिस्काउंट जरूर दिया जा रहा है. लेकिन टीवी पर तो ऐसी डील दी जा रही है जो शायद ही पहले कभी देखी होगी. अमेज़न.
इन से मिली जानकारी के मुताबिक टीवी को इस सेल में ग्राहक 65% तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. टीवी की खरीद पर ग्राहकों को SBI कार्ड के जरिए 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और अमेज़न पे UPI की मदद से 50 रुपये का कैशबैक भी दे दिया जाएगा. आइए जानते हैं सेल में किन टीवी को धुंआधार डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.
ALT 43 इंच प्रीमियम सीरीज़ 4K अल्ट्रा HD QLED गूगल स्मार्ट TV 43QUGA1 2023 मॉडल को ग्राहक 73% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद इस टीवी को अब 59,999 रुपये के बजाए 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. टीवी पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 2,790 रुपये के अडिशनल डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. इस टीवी में डॉल्बी विजन अटमॉस साउंड सेटअप दिया जाता है.
Beston 43 इंच फुल HD स्मार्ट LED TV BS43FW1 2022 मॉडल को ग्राहक अमेज़न सेल में से 57% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. छूट के बाद ग्राहकों को ये टीवी 30,000 रुपये के बजाए 12,999 रुपये में मिल जाएगा. ये टीवी 1080p रेजोलूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है. टीवी को एक्सचेंज ऑफर पर खरीदेंगे तो 2,790 रुपये में घर लाया जा सकता है.
HUIDI 43 इंच बेजल लेस सीरीज़ 4K अल्ट्रा HD LED स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी HD4301UHD मॉडल को ग्राहक फ्रीडम सेल में से 41% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद ग्राहकों को ये टीवी 36,999 रुपये के बजाए 21,850 रुपये में मिल जाएगी.
एक्सचेंज ऑफर के तहत इस टीवी को 2,790 रुपये के अलग से डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. ये एक 4K TV है और इसमें कई स्पेशल फीचर्स दिए जाते हैं. इस टीवी में 8जीबी की मेमोरी मिलती है.