1000 से कम में मिल रहे ये 5 बेस्ट छोटू हीटर, तो क्यों अब ठण्ड में ठिठुरना

ठंड का मौसम आ गया है और ठिठुरन बढ़ने के साथ ही आप भी रूम हीटर की जरूरत महसूस करने लगे होंगे।
1000 से कम में मिल रहे ये 5 बेस्ट छोटू हीटर, तो क्यों अब ठण्ड में ठिठुरना 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

अगर आपको लगता है कि हीटर खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी होगी तो आप गलत हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर 1000 रुपये से भी कम कीमत पर कॉम्पैक्ट साइज वाले छोटू हीटर खरीदे जा सकते हैं। हम हम ऐसे 5 छोटे हीटर्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो 1000 रुपये से सस्ते मिल रहे हैं। 

MANTICORE Portable Air Blower

बेहद कॉम्पैक्ट साइज वाले इस छोटे हीटर में 400W पावर के साथ अच्छी हीटिंग मिलती है और इसका वजन केवल 400 ग्राम है। इसे सीधे पावर सॉकेट में लगाया जा सकता है और इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन का सपोर्ट भी दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर यह 849 रुपये में मिल रहा है। 

Tagve Energy Efficient Space Heater

पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ अच्छी हीटिंग चाहिए तो यह हीटर 800W पावर के साथ गर्माहट देता है। यह स्पीकर 50 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद Flipkart पर केवल 999 रुपये में मिल रहा है। यह ऑटो-रिवॉल्विंग हीटर टू-स्पीड फैन के साथ आता है। 

Haneul Portable Room Heater

पोर्टेबल हीटर एनर्जी एफिशिएंट है और कम बिजली इस्तेमाल करता है। डिजिटल डिस्प्ले वाले इस छोटे हीटर में सुरक्षा के लिए सेफ्टी शट ऑफ फीचर दिया गया है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से इस हीटर को 799 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

Orawell Compact Room Heater

सेफ्टी शट-ऑफ फीचर के साथ आने वाला Orawell रूम हीटर कस्टमाइज्ड हीटिंग ऑफर करता है। छोटे साइज के चलते इसे रूम या फिर ऑफिस में इस्तेमाल किया जा सकता है। अमेजन पर यह हीटर 885 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहा है। 

Portable Electric Smart Wall Space Heater

लिविंग रूम और बेडरूम के लिए एकदम परफेक्ट इस हीटर में LED डिस्प्ले दिया गया है और ऑटो-ऑफ का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 400W से 800W पावर हीट सेटिंग्स दी गई हैं और स्क्रीन पर टेंपरेचर दिखाया जाता है। इस हीटर की कीमत 999 रुपये है। 

Share this story