अब पूरे 35 घंटे चलेंगे आपके ये वाले ईयरबड्स, 1,199 रुपये है इनकी कीमत

Wobble TWS की भारत में कीमत 1,199 रुपये से शुरू होती है। ईयरबड्स को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और व्हाइट में खरीदा जा सकता है। 
₹1199 के इन ईयरबड्स में 3D सराउंड साउंड, पूरे 35 घंटे सुन सकेंगे गाने
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इंडकल टेक्नोलॉजीज ने एक नए ब्रांड, वॉबल (Wobble) के साथ TWS (ट्रूली वायरलेस स्टीरियो) सेगमेंट में एंट्री कर ली है। वॉबल ने चार मॉडल - Wobble Beans E27, Beans E08, Beans A77 और Beans A48 के साथ मार्केट में एंट्री की है।

यह डिवाइस में DAT (डायनामिक ऑडियो ट्यूनिंग) चिप, 3D वर्चुअल सराउंड साउंड समेत कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आते हैं। बेंगलुरु बेस्ड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायंसेस कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा कि वॉबल की नई ईयरबड्स लाइनअप एक स्लीक और पोर्टेबल फ्रेम डिजाइन के साथ आती है।

कंपनी का कहना है कि नई वॉबल टीडब्ल्यूएस सीरीज को एक्टिव लाइफस्टाइल वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

Wobble Beans E27 की कीमत और खासियत

Wobble TWS की भारत में कीमत 1,199 रुपये से शुरू होती है। ईयरबड्स को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और व्हाइट में खरीदा जा सकता है। यह अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

कुल 35 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा

कहा जा रहा है कि ईयरबड्स पर DAT चिप एडवांस्ड ऑडियो प्रोसेसिंग और वॉयस-कंट्रोल फीचर्स प्रदान करती है। इसमें 3D वर्चुअल सराउंड साउंड मिलता है, जो यूजर्स को एक इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

ईयरबड्स IP55 रेटिंग के साथ आते हैं, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करते हैं। वॉबल बीन्स मॉडल में 12 मिमी ड्राइवर्स लगे हैं। कंपनी का कहना है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर 35 घंटे का प्लेबैक टाइम प्रदान करेगा।

इसके अन्य खास फीचर्स में, अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड, इंस्टैंट फास्ट पेयर कैपेबिलिटी के साथ ब्लूटूथ वर्जन 5.3 के लिए सपोर्ट, एएनसी ( एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन) और डायनामिक ईएनसी (एनवायरमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन) शामिल हैं।

वॉबल बीन्स ईयरबड्स टच कंट्रोल के साथ आते हैं, जिससे यूजर आसानी से म्यूजिक और कॉल को मैनेज कर सकते हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह 15 मिनट के चार्जिंग में पूरे 100 मिनट का म्यूजिक प्लेबैक टाइम प्रदान करता है।

Share this story