₹1200 से भी कम में मिल रही ये गोल डायल वाली स्टाइलिश कॉलिंग स्मार्टवॉच, जानिये बाकी फीचर्स

कम बजट में खूबसूरत दिखने वाली स्मार्टवॉच चाहिए, तो नॉइज की नई वॉच आपके लिए है। ब्रांड ने अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर NoiseFit Twist Go को लॉन्च कर दिया है।
₹1200 से भी कम में मिल रही ये गोल डायल वाली स्टाइलिश कॉलिंग स्मार्टवॉच, जानिये बाकी फीचर्स
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

नई वॉच की कीमत 1200 रुपये से भी कम है, बावजूद इसमें खूबसूरत लुक के साथ ढेर सारे एडवांस्ड फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। चलिए डिटेल में बताते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ...

चलिए एक नजर डालते हैं NoiseFit Twist Go की खासियत पर

स्टाइलिश लुक और गोल डायल 

नई नॉइजफिट ट्विस्ट गो स्मार्टवॉच में मैटेलिक यूनिबॉडी के साथ एक गोल डायल और राइट साइड एक फंक्शनल क्राउन है। वॉच डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है। दिखने में स्मार्टवॉच बेहद स्टाइलिश है और आप इसे मैटेलिक, मेश और सिलिकॉन बेल्ट ऑप्शन में खरीद सकते हैं। वॉच में कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ 1.39 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है।

हेल्थ और स्मार्ट फीचर्स की भरमार

नॉइजफिट ट्विस्ट गो में हार्ट रेट, SpO2, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटर मिल जाते हैं। इतना ही नहीं, वॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड को ट्रैक करने का सपोर्ट भी मिलता है। नई नॉइजफिट ट्विस्ट गो में हैंड्स-फ्री ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर भी लगे हैं।

इसमें कंपनी की ट्रू सिंक तकनीक, डायल पैड और रिसेंट कॉल हिस्ट्री देखने की भी सुविधा मिल जाती है। स्मार्टवॉच के अन्य खास फीचर्स में बिल्ट-इन कैलकुलेटर, वेदर, म्यूजिक कंट्रोल, वॉयस असिस्टेंट, नोटिफिकेशन डिस्प्ले समेत कई एडवांस्ड फीचर्स हैं।

कीमत और उपलब्धता

नॉइजफिट ट्विस्ट गो स्मार्टवॉच की कीमत 1,199 रुपये है। इसे सिल्वर ग्रे, जेट ब्लैक, रोज पिंक, सिल्वर लिंक, गोल्ड लिंक, ब्लैक लिंक, एलीट सिल्वर और एलीट ब्लैक कलर्स में से चुन सकते हैं। वॉच में मैटेलिक, मेश और सिलिकॉन बेल्ट ऑप्शन भी मिलेंगे। स्मार्टवॉच अमेजन और ब्रांड की वेबसाइट से खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। इसे 28 फरवरी से खरीदा जा सकेगा।

Share this story