Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Xiaomi ने लॉन्च किया शानदार टैबलेट: मिलेगी 120W चार्जिंग, 10000mAh बैटरी और 50MP कैमरा

शाओमी (Xiaomi) का नया पैड आने वाला है। इस पैड का नाम Xiaomi Pad 6S Pro है। यह पैड 22 फरवरी को लॉन्च होगा। 
Xiaomi ने लॉन्च किया शानदार टैबलेट: मिलेगी 120W चार्जिंग, 10000mAh बैटरी और 50MP कैमरा 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

लॉन्च से पहले कंपनी इस पैड के कई पोस्टर शेयर कर चुकी है। इनमें इस अपकमिंग पैड के खास फीचर्स की जानकारी दी गई थी। हालांकि, इनमें से किसी भी पोस्टर में पैड के रियर लुक को नहीं दिखाया गया था। अब कंपनी ने इस पैड के नए पोस्टर्स को शेयर किया है, जिनमें इसके रियर लुक और कैमरा मॉड्यूल को देखा जा सकता है। 

पतले बेजल्स और 50MP कैमरा

कंपनी ने जो फोटो शेयर किया है, उसके अनुसार शाओमी पैड 6S प्रो में पतले बेजल्स ऑफर करेगी। यह बेजल यूजर्स को शानदार व्यूइंड एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। पोस्टर में आप देख सकते हैं कि पैड के बैक पैनल पर दिए गए कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक सेकंडरी कैमरा शामिल है। 

10000mAh बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग

पैड के राइट एज पर कंपनी वॉल्यूम रॉकर देने वाली है। वहीं, इसके टॉप एज पर पावर बटन दिया गया है, जो फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करेगा। कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि पैड में दमदार साउंड के लिए क्वॉड स्पीकर सिस्टम मिलेगा।

पैड में कंपनी 10,000mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

16जीबी तक की रैम और 144Hz डिस्प्ले

यह शाओमी का पहला टैबलेट होगा, जो ऐंड्रॉयड पर बेस्ड HyperOS के साथ आएगा। इसमें कंपनी 3K रेजॉलूशन के साथ 12.4 इंच का LCD पैनल ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 900 निट्स का होगा। कंपनी इस पैड को 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट देखने को मिलेगा। टैब वाई-फाई 7 कनेक्टिविटी के साथ आएगा। पैड को कंपनी सबसे पहले चीन में लॉन्च करने वाली है।

Share this story