आपकी कार का नया साथी, छोटी से छोटी डीटेल को अब हाई रेजॉलूशन में करे कैद
आए दिन हो रही रोड रेज की घटनाओं के चलते कार में डैशकैम का होना बेहद जरूरी हो गया है। यूजर्स के बीच डैशकैम की बढ़ती डिमांड को देखते हुए BOULT ने इंडियन मार्केट में अपने किफायती डैशकैम को लॉन्च किया है। कंपनी के नए डैशकैम का नया CruiseCam X3 है।
BOULT CruiseCam X3 की कीमत 5,999 रुपये है। आप इस डैशकैम को कंपनी की वेबसाइट के अलावा अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं बोल्ट के नए डैशकैम के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस डैशकैम को रोड सेफ्टी और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया है। क्रूजकैम X1 सीरीज की सफलता के बाद कंपने ने नए डैशकैम को लॉन्च किया है। इसमें फ्रंट और रियर कैमरा के साथ सुपीरियर ड्यूल विजन ऑफर किया जा रहा है।
यह ड्राइविंग के वक्त हर डीटेल को 2K और 1080p फुल एचडी रेजॉलूशन में कैप्चर करता है। आपको 2K रेजॉलूशन 4 मेगापिक्सल वाले फ्रंट डैशकैम में मिलेगा। वहीं, रियर डैशकैम 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ 1080p वीडियो शूट करता है।
वीडियो फुटेज की रियल-टाइम मॉनिटरिंग और आसान नैविगेशन के लिए क्रूजकैम X3 में 3.7 इंच का एचडी टच डिस्प्ले दिया गया है। नए डैशकैम में कंपनी 145 डिग्री का अल्ट्रावाइड फील्ड ऑफ व्यू दे रही है। यह ब्लाइंड स्पॉट को काफी कम कर देता है। डैशकैम में बिल्ट-इन G सेंसर भी दिए गए हैं। ये सेंसर ऐक्सिडेंट को डिटेक्ट करके इमर्जेंसी रिकॉर्डिंग शुरू कर देते हैं।
इनमें कंपनी ने इन-बिल्ट सुपर कैपेसिटर का यूज किया है, जो खराब से खराब मौसम में भी अच्छी ड्यूरेबिलिटी और परफॉर्मेंस देता है। ये डैशकैम वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और इन्हें आप अपने स्मार्टफोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं। स्मार्टफोन से डैशकैम को ऐक्सेस करने के लिए आपको Boult Cruise ऐप को फोन में इंस्टॉल करना होगा।