₹7000 सस्ता मिल रहा 12GB रैम वाला 5G ओप्पो फोन, जल्दी करें स्टॉक सिमित

अगर आप गुड-लुकिंग मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Oppo Reno 10 Pro 5G एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। 
₹7000 सस्ता मिल रहा 12GB रैम वाला 5G ओप्पो फोन, जल्दी करें स्टॉक सिमित 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

फोन इस समय अमेजन पर बड़ी छूट के साथ मिल रहा है। फोन दिखने में बेहद स्टाइलिश है और दमदार कैमरा सेटअप के साथ आता है। इतनी है नहीं, फोन में 12GB रैम और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। चलिए डिटेल में बताते हैं कहां और कितना सस्ता मिल रहा है यह फोन...

पूरे 7,000 रुपये सस्ता हुआ फोन

बता दें कि ओप्पो ने जुलाई 2023 में भारत में Oppo Reno 10 Series को लॉन्च  किया था। सीरीज में Oppo Reno 10 Pro भी शामिल था। कंपनी ने फोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट में लॉन्च किया था और लॉन्च के समय इसकी कीमत 39,999 रुपये थी। कुछ समय पहले कंपनी ने इसकी कीमत में 2000 रुपये की कटौती की थी लेकिन अब यह और सस्ता मिल रहा है।

दरअसल, Amazon पर Oppo Reno 10 Pro 5G (Silvery Grey) इस समय मात्र 32,990 रुपये में मिल रहा है। यानी लॉन्च प्राइस से सीधे 7009 रुपये कम में। फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं, जिनका लाभ लेकर आप फोन की कीमत को और कम कर सकते हैं।

बता दें कि ओप्पो की ऑफिशियल साइट पर फोन Out of stock हो चुका है। ऐसे में अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो अमेजन से ले सकते हैं। बता दें कि अमेजन पर ग्लोसी पर्पल कलर वेरिएंट 34,990 रुपये में मिल रहा है। 

चलिए नजडर डालते हैं Oppo Reno10 Pro 5G की खासियत पर

फोन में एमोलेड डिस्प्ले और हैवी रैम

फोन में 6.7 इंच का 3D एमोलेड डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस (1080x2412 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले में 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाता है।

डिस्प्ले के बीचोंबीच पंच-होल कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगा है। ओप्पो ने फोन को केवल एकमात्र वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है।

दमदार कैमरा और फास्ट चार्जिंग बैटरी

फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर पर काम करता है। यह 5G सपोर्ट के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 134 पर बेस्ड कलरओएस 13.1 पर काम करता है। फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा,  32 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है।

सेल्फी और वीडियो कॉल करने के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का लेंस मिलता है। फोन में 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फोन 10 मिनट में 48 फीसदी चार्ज हो जाता है और 5 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे गेम खेल सकते हैं।

Share this story