120Hz डिस्प्ले और 44W चार्जिंग के साथ अब 5G फोन आपके बजट में, जानिये डिटेल्स
कंपनी इस डिवाइस को पिछले साल अक्टूबर में आए Vivo Y200 5G के बाद लेकर आई है, जो Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आया था। वहीं, नए Vivo Y200e 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।
ऐसे हैं Vivo Y200e 5G के स्पेसिफिकेशंस
वीवो के नए फोन में 6.67 इंच का फुल HD+ Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले बीच में पंच-होल के साथ दिया गया है। यह डिस्प्ले 1200nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। डुअल स्पीकर्स वाले इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Vivo Y200e 5G में Android 14 पर आधारित FunTouchOS 14 मिलता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी सेंसर के अलावा 2MP बोकेह लेंस और एक Flicker सेंसर LED फ्लैश के साथ दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 8GB तक LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। इसकी 5000mAh बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।
इतनी है Vivo Y200e 5G की कीमत
नए डिवाइस को वीवो दो रैम और स्टोरेज ऑप्शंस में लेकर आया है। पहले 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। वहीं, दूसरा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट 20,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह फोन दो कलर ऑप्शंस- ब्लैक डायमंड और सैफ्रॉन ऑरेंज में लॉन्च हुआ है।
Vivo Y200e 5G के लिए Flipkart और Vivo India वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर अभी से शुरू हो गए हैं। इसके अलावा फोन ऑफलाइन स्टोर्स से भी बुक किया जा सकता है। इन्हीं प्लेटफॉर्म्स पर डिवाइस की सेल 27 फरवरी से शुरू होगी।