64MP कैमरा वाला 5G फोन! वो भी ₹20 हजार से कम में, 12GB रैम मॉडल पर मिल रही भारी छूट
इस स्मार्टफोन पर मिल रहे डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम रह जाती है। इस स्मार्टफोन में 64MP कैमरा सेटअप के अलावा पावरफुल Qualcomm प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी मिलती है। फ्लैट डिस्काउंट के अलावा इसपर एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी दिया जा रहा है।
ऐसे हैं Poco X6 5G के स्पेसिफिकेशंस
पोको बजट स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है और इसपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है। IP54 रेटिंग के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलता है। इसमें Android 13 पर आधारित MIUI 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है।
कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 64MP प्राइमरी सेंसर के अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट ब्रैंड ने दिया है।
खास डिस्काउंट पर खरीदें Poco X6 5G
पोको के 5G स्मार्टफोन का बेस मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है और इसे अब 19,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा दूसरे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल 21,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
हाई-एंड 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 22,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फ्लिपकार्ट पर इस डिस्काउंटेड प्राइस के अलावा अन्य ऑफर्स भी मिल रहे हैं।
Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने की स्थिति में 5 पर्सेंट कैशैबक का फायदा दिया जा रहा है। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने वालों को 14,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।