₹9,999 में 5G स्मार्टफोन, मोटोरोला ने फिर से किया कमाल!

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में ढेर सारी कंपनियां अलग-अलग सेगमेंट में अपने फोन पेश कर रही हैं और सबके पास उनका बड़ा यूजरबेस है। 
₹9,999 में 5G स्मार्टफोन, मोटोरोला ने फिर से किया कमाल!
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

हालांकि, सबसे ज्यादा हलचल बजट सेगमेंट में देखने को मिलती है जहां अब मोटोरोला ने सबके छक्के छुड़ा दिए हैं। मोटोरोला का नया 5G फोन Moto G34 5G केवल 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। ऐसे में बाकी कंपनियों की हालत खराब होना तो तय है।

Motorola G34 5G की खास बात यह है कि इसमें अल्ट्रा-प्रीमियम डिजाइन दिया गया है और यह वीगन लेदर फिनिश ऑफर करता है। यह डिवाइस बेहतरीन 5G स्पीड का मजा देने के लिए एक दर्जन से ज्यादा 5G बैंड्स VoNR सपोर्ट के साथ ऑफर करता है। इसमें Qualcomm प्रोसेसर के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस तो मिलती ही है, इसके अलावा Android 14 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर इसमें मिलता है।

इतनी कीमत पर खरीदें Moto G34 5G

कंपनी वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Motorola बजट फोन खरीदा जा सकता है। इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, दूसरे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। ग्राहकों को Axis Bank, HDFC Bank, ICICI Bank और SBI Credit Card से भुगतान की स्थिति में 1000 रुपये की छूट मिल रही है।

बैंक ऑफर के साथ इसकी कीमत 9,999 रुपये रह जाएगी। इसके विकल्प के तौर पर ग्राहकों को पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए अधिकतम 8,750 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। चुनिंदा मॉडल्स पर 1000 रुपये का एक्सट्रा ऑफ मिल रहा है। फोन तीन कलर ऑप्शंस- चारकोल ब्लैक, आइस ब्लू और ओसन ग्रीन में उपलब्ध है।

Motorola G34 5G के स्पेसिफिकेशंस

मोटोरोला फोन में 6.5 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है। IP52 रेटिंग और Dolby Atmos स्पीकर्स वाले इस फोन में 50MP डुअल कैमरा मिलता है। 16MP फ्रंट कैमरा वाले इस स्मार्टफोन की 5000mAh बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Share this story