Pixel फैंस के लिए बुरी खबर, Google Pixel 9 सीरीज़ भारत में नहीं होगी लॉन्च

सर्च इंजन कंपनी Google के पास हार्डवेयर मार्केट में भी बड़ा यूजरबेस है और इसके डिवाइसेज खूब पसंद किए जाते हैं। 
Pixel फैंस के लिए बुरी खबर, Google Pixel 9 सीरीज़ भारत में नहीं होगी लॉन्च

कंपनी Pixel लाइनअप के साथ स्मार्टफोन्स रेंज ऑफर करती है और अगली Pixel 9 सीरीज 13 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। हालांकि, भारतीय मार्केट में इस सीरीज के सस्ते मॉडल्स शायद लॉन्च ना किए जाएं और इससे जुड़े संकेत Flipkart लिस्टिंग में मिले हैं।

ग्लोबल मार्केट में 13 अगस्त को लॉन्च होने जा रही Pixel 9 सीरीज में इस साल चार स्मार्टफोन मॉडल्स- Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL, और Pixel 9 Pro Fold शामिल हो सकते हैं। भारत में नए डिवाइसेज ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदे जा सकेंगे और एक बैनर से संकेत मिले हैं कि संभवत: पहले दो डिवाइसेज को भारतीय मार्केट का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।

केवल महंगे मॉडल्स खरीदने का विकल्प

गूगल पहले भी कई बार ऐसा कर चुका है, जब नए पिक्सल स्मार्टफोन्स भारतीय मार्केट में नहीं लॉन्च किए गए। पिछले साल कंपनी Pixel 8 और Pixel 8 Pro को लेकर आई थी लेकिन Pixel Fold भारत में लॉन्च नहीं हुआ था। संभव है कि इस साल कंपनी केवल महंगे टॉप-टियर मॉडल्स ही लेकर आए और ग्राहकों को Pixel 9 या Pixel 9 Pro खरीदने का विकल्प ना मिले।

ग्राहकों के पास लॉन्च के बाद केवल Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold खरीदने का विकल्प बचता है, तो जाहिर है कि उन्हें बड़ी रकम खर्च करनी होगी। इन दोनों डिवाइसेज की तुलना में वनीला मॉडल और प्रो मॉडल सस्ते में लॉन्च होगा लेकिन भारतीय ग्राहक उन्हें खरीद पाएंगे या नहीं, फिलहाल नहीं कहा जा सकता।

भारत में Pixel फोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू

अच्छी बात यह है कि इस साल 2024 से गूगल ने अपने Pixel स्मार्टफोन्स की भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है। ऐसे में स्थानीय प्रोडक्शन का फायदा डिवाइसेज को मिलने वाले डिस्काउंट्स और प्राइस कट्स के तौर पर देखने को मिल सकता है। Pixel डिवाइसेज अपने दमदार कैमरा और क्लीन एंड्रॉयड एक्सपीरियंस के लिए ढेरों यूजर्स की पसंद बन रहे हैं।

Share this story