धमाकेदार ऑफर्स! अमेज़न प्राइम डे में ये स्मार्टफोन होंगे सस्ते, देखें पूरी लिस्ट
अमेज़न प्राइम डे सेल की शुरुआत अगले हफ्ते से हो रही है. सेल दो दिन 20 और 21 जुलाई को चलेगी. हर साल की तरह इस बार भी उम्मीद है कि प्राइम डे सेल में ग्राहकों के लिए बढ़ियां डील और डिस्काउंट दिया जाएगा.
ऐसे में कुछ लोग लगातार इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर सेल में कौन से फोन पर कितने की डील दी जाएगी. तो अगर आप भी प्राइम डे सेल में मिलने वाले ऑफर की तलाश कर रहे हैं तो सबसे पहले तो ये जान लें कि इस सेल में ग्राहकों को 18 तक की No-Cost EMI का ऑप्शन मिलेगा.
साथ ही इसके साथ फोन पर 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा. प्राइम डे सेल के मोबाइल सेक्शन के तहत मिलने वाले फोन की लिस्ट कर दिया गया है. हालांकि अभी ऑफर का सिर्फ हिंट दिया गया है.
आइए जानते हैं कौन से फोन लिस्ट किए गए हैं.
ऐपल आईफोन 13- इस फोन को सेल में 59,900 रुपये के बजाए सस्ते में खरीदने का मौका दिया जाएगा. इसके साथ _ _,_99 रुपये लिखा गया है.
OnePlus Nord CE4 को यहां से सस्ते में खरीदा जा सकता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 दिया गया है. इसे 24,999 रुपये के बजाए _ _,_ _9 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Redmi 13C 5G को अमेज़न सेल में सस्ते में खरीदा जा सकता है. इसे 13,999 रुपये के बजाए _ _, _ _9 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें मीडियाडेट डायमेंसिटी 6100+ 5G जैसा फीचर दिया जाता है.
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G को प्राइम डे सेल में 1,49,999 रुपये के बजाए _,_ _,_ _ 9 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन की सबसे खास बात इसका स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मिलता है.
Poco M6 5G को 13,999 रुपये के बजाए _ _,_ _9 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात पावरफुल मीडियाटेक Dimensity 6100+ 5G के साथ आता है.