Oppo यूजर्स के लिए आया बड़ा अपडेट, फोटोज से हटा सकेंगे किसी को भी!
कंपनी ने पिछले साल अगस्त में इसके फोन्स के लिए AI फीचर्स पर काम करने के लिए नेटिव लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) AndesGPT की घोषणा की थी। Oppo Find X7 सीरीज में पहले ही AI फीचर्स का फायदा Oppo यूजर्स को मिल रहा है।
कंपनी पहली बार AI फीचर्स को ग्लोबल मार्केट में रोलआउट कर रही है और इसकी शुरुआत Oppo Reno 11 लाइनअप के साथ की गई है। अपनी होम कंट्री में AI इरेजर फीचर यूजर्स को देने के बाद अब कंपनी ने बड़ी घोषणा की है।
ओप्पो एग्जक्यूटिव ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर बताया है कि कंपनी Oppo AI इरेजर फीचर को ग्लोबल मार्केट में रोलआउट करने जा रही है, जिससे इसका फायदा लाखों नए यूजर्स को मिलने लगेगा।
ऐसे काम करेगा ओप्पो का नया टूल
AI इरेजर फोटो एडिटिंग टूल का फायदा यूजर्स को इन-बिल्ट गैलरी ऐप में मिलेगा। इसकी मदद से फोटो में दिख रहे किसी भी ऑब्जेक्ट या फिर इंसान को सर्कल करने के बाद AI इसे फोटो से गायब कर देगा। AI ना सिर्फ ऑब्जेक्ट्स को फोटो से गायब करता है, बल्कि उस हिस्से को अपने आप जेनरेटिव फिल कर देता है। यह फीचर काफी हद तक गूगल के मैजिक इरेजर और सैमसंग के ऑब्जेक्ट इरेजर की तरह काम करता है।
सामने आया है कि AI इरेजर इकलौता आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित फीचर नहीं होगा, जिसे Oppo Reno 11 सीरीज का हिस्सा बनाया जाएगा। कंपनी चीन में फरवरी, 2024 में रिलीज किए गए ColorOS New Year Edition अपडेट में कई AI फीचर्स लेकर आई है। यह अपडेट Reno 10 series, Find N3, Find N3 Flip और कुछ वनप्लस फोन्स को मिला है और जल्द ग्लोबल मार्केट में रोलआउट हो सकता है।
इन AI फीचर्स का फायदा भी मिलेगा
AI इरेजर टूल के अलावा ओप्पो यूजर्स के लिए AI कॉल समरी फीचर भी आया है। इसकी मदद से AI किसी भी कॉल के डिस्कनेक्ट होने पर टाइम स्टैंप के साथ उनकी समरी लिख देता है। इसके अलावा यूजर्स को AI इमेज जेनरेटर और AI ग्रीटिंग कार्ड मेकर्स जैसे फीचर्स का फायदा अगले कुछ महीनों में मिल सकता है।