Circle To Search : महंगे फोन का जलवा अब आपके फोन में भी, ये है कमाल की ट्रिक

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने अपने लेटेस्ट Galaxy S24 लाइनअप में Galaxy AI फीचर के तौर पर एक सर्कल-टू-सर्च फीचर शामिल किया है, जो स्क्रीन पर दिख रही किसी भी चीज को उसके चारों ओर सर्कल बनाकर सर्च करने का विकल्प देता है।
Circle To Search : महंगे फोन का जलवा अब आपके फोन में भी, ये है कमाल की ट्रिक
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

यह फीचर गूगल पिक्सल डिवाइसेज में भी मिलने लगा है लेकिन अन्य एंड्रॉयड फोन्स में नहीं मिल रहा। आप चाहें तो खास ट्रिक की मदद से किसी भी एंड्रॉयड फोन में इसका फायदा ले सकते हैं।

सर्कल-टू-सर्च फीचर महंगे सैमसंग स्मार्टफोन्स और गूगल पिक्सल डिवाइसेज में मिल रहा है और यह गूगल लेंस की फंक्शनैलिटी इस्तेमाल करता है। कई बार ऐसा होता है कि यूजर्स को उनकी स्मार्टफोन स्क्रीन पर दिख रहे किसी ऑब्जेक्ट के बारे में जानकारी की जरूरत होती है।

अलग से उसके बारे में सर्च करने जितनी लंबी प्रक्रिया से गुजरने के बजाय अब सर्कल-टू-सर्च फीचर की मदद ली जा सकती है। आइए जानते हैं कि आप कैसे यह फीचर यूज कर पाएंगे।

Google Assistant से हो जाएगा काम

सर्कल-टू-सर्च जैसा ही फीचर यूजर्स को गूगल असिस्टेंट के स्क्रीन सर्च फीचर के साथ मिल जाता है। गूगल असिस्टेंट भी गूगल लेंस का इस्तेमाल करता है और किसी भी ऐप पर स्क्रीन सर्च फीचर ट्रिगर हो सकता है। केवल बोलने भर से स्क्रीन सर्च फीचर इस्तेमाल किया जा सकता है और गूगल असिस्टेंट के 'Hey Google' और 'Ok Google' वॉइस कमांड लेकर इसकी मदद ली जा सकती है।

आपको फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स

  • सबसे पहले अपने फोन में गूगल असिस्टेंट ओपेन करें। यह ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • एक बार गूगल असिस्टेंट सेटअप करने के बाद आप डेडिकेटेड शॉर्टकट पर टैप कर या फिर वॉइस कमांड देकर इसे इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • अगर आपको स्क्रीन पर दिख रहा कोई ऑब्जेक्ट सर्च करना है तो 'Hey Google' या 'Ok Google' बोलने के बाद 'Screen Search' पर टैप करना होगा।
  • आप चाहें तो सीधे 'Hey Google, Search the screen' वॉइस कमांड भी दे सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट स्क्रीन पर दिख रहे कंटेंट को स्कैन और सर्च करेगा। आप गूगल की ओर से हाइलाइट किए गए स्क्रीन के ऑब्जेक्ट्स पर टैप करने के बाद उनके बारे में सर्च कर पाएंगे।

Share this story