Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

इस 5G स्मार्टफोन्स से क्लिक करें कमाल की तस्वीरें, अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल को बनाएं आकर्षक

Vivo V40 Pro और Vivo V40 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इन फोन्स में कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं.
इस 5G स्मार्टफोन्स से क्लिक करें कमाल की तस्वीरें, अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल को बनाएं आकर्षक

Vivo V40 Pro और Vivo V40 को चीनी टेक ब्रांड के लेटेस्ट V series स्मार्टफोन के तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये नए फोन Vivo V30 series के अपग्रेड हैं और इनमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. Vivo V40 Pro MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर पर चलता है. जबकि, स्टैंडर्ड मॉडल में Snapdragon7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. Vivo V40 series में Zeiss ब्रैंडेड रियर कैमरे और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है.

Vivo V40 Pro की कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 49,999 रुपये रखी गई है, जबकि 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये है. ये ब्लू और टाइटेनियम ग्रे शेड्स में उपलब्ध है. इसकी बिक्री 13 अगस्त से शुरू होगी.

Vivo V40 की कीमत 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज वर्जन के लिए 34,999 रुपये रखी गई है. वहीं, 8GB + 256GB और 12GB + 512GB रैम और स्टोरेज वर्जन की कीमत क्रमशः 36,999 रुपये और 41,999 रुपये तय की गई है. ये फिलहाल ब्लू, लोटस पर्पल और टाइटेनियम ग्रे कलर में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 19 अगस्त से शुरू होगी.

Vivo V40 Pro, Vivo V40 के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V40 Pro और Vivo V40 एंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर चलते हैं. इनमें ग्लास बिल्ड है और इनमें 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (1,260×2,800 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स है. Vivo V40 Pro में 4nm MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज है. वहीं, Vivo V40 Qualcomm Snapdragon7 Gen 3 पर चलता है, जिसमें 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज है.

फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo V40 Pro में ऑरा लाइट फ्लैश के साथ Zeiss ब्रांड का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. कैमरा सेटअप में ऑटोफोकस और OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम और 50x डिजिटल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX816 टेलीफोटो पोर्ट्रेट सेंसर शामिल है.

वहीं, Vivo V40 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसे Zeiss के साथ मिलकर तैयार किया गया है. इसमें OIS और AF के साथ 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 50-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए दोनों हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

Vivo V40 series में कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर 5G, ब्लूटूथ 5.3, GPS, Beidou, Galileo, GLONASS, वाई-फाई और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं. ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं. सिक्योरिटी के लिए इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. दोनों हैंडसेट डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68-रेटेड हैं. वीवो ने दोनों ही फोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी है.

Share this story