100MP कैमरे वाला धांसू फोन: 3000 रुपये की छूट और 4999 रुपये की स्मार्टवॉच मुफ्त!

टेक्नो ने इंडियन मार्केट में अपने नए हैंडसेट्स को लॉन्च किया है। कंपनी के इन लेटेस्ट स्मार्टफोन्स का नाम- Tecno Camon 30 5G और Tecno Camon 30 Premier 5G है।
100MP कैमरे वाला धांसू फोन: 3000 रुपये की छूट और 4999 रुपये की स्मार्टवॉच मुफ्त!
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

कैमन 30 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट- 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+512जीबी में आता है। इसके 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। वहीं, इसके 12जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 26,999 रुपये खर्च करने होंगे। कैमन 30 प्रीमियर की बात करें, तो यह फोन 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

इसकी कीमत 39,999 रुपये है। इन फोन की सेल 23 मई से शुरू होगी। इन्हें आप अमेजन इंडिया से खरीद सकेंगे। फोन खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 3 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। खास बात है कि कंपनी इन फोन के साथ फ्री में 4,999 रुपये की कीमत वाली स्मार्टवॉच देगी। नए फोन्स में आपको 100MP तक के OIS कैमरा के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

कैमन 30 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का LTPS AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहे इस फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स तक का है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।

प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Mali G610 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोन का मेन कैमरा 100 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन के रियर में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक लाइट सेंसर दिया गया है।

सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में ड्यूल कलर टेंप्रेचर फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दे रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 70 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। यह फोन डॉल्बी साउंड को भी सपोर्ट करता है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर काम करता है।

कैमन 30 प्रीमियर 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

टेक्नो के इस फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके आपको 1400 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी मिलेगा।

12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट लगा है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। फोन में सेल्फी के लिए कंपनी 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दे रही है। फोन की बैटरी कैमन 30 वाली ही है।

Share this story