Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

कम दाम में 5G का मजा! Amazon सेल में इन 5 बेहतरीन 5G फोन पर भारी छूट

लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इस हफ्ते Great Summer Sale शुरू होने जा रही है।
कम दाम में 5G का मजा! Amazon सेल में इन 5 बेहतरीन 5G फोन पर भारी छूट
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

2 मई से शुरू हुई इस सेल में स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 45 पर्सेंट तक डिस्काउंट का फायदा। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में 10 पर्सेंट तक इंस्टेंट डिस्काउंट अलग से दिया जाएगा।

शॉपिंग प्लेटफॉर्म ने स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली डील्स का खुलासा कर दिया है और ढेरों दमदार 5G फोन ग्राहक 10,000 रुपये से कम में खरीद पाएंगे। आप Xiaomi से लेकर Samsung तक के 5G फोन बजट प्राइस पर खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy M14 5G

सैमसंग की M-सीरीज का यह फोन सेल के दौरान केवल 9,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। डिवाइस सिल्वर, ब्लैक और टील कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। कंपनी इसे चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देगी और इसमें बड़ी 6000mAh बैटरी मिलती है। फोन के बैक पैनल पर 50MP+2MP+2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के अलावा सामने 13MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

Xiaomi Redmi 13C 5G

शाओमी का यह फोन वैसे तो 13,999 रुपये कीमत पर लिस्टेड है लेकिन इसे सेल में 9,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन में 6.74 इंच का HD+ 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है और 5000mAh बैटरी मिलती है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर 50MP डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

Poco M6 5G

सेल के दौरान ग्राहक Poco स्मार्टफोन को केवल 8,299 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकेंगे। इस फोन में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है और बैक पैनल पर 50MP AI डुअल कैमरा दिया गया है। ओरियन ब्लू और गैलेक्टिक ब्लैक कलर में आने वाले इस फोन में बड़ी 5000mAh बैटरी मिलती है।

आप चाहें तो Poco M6 Pro 5G मॉडल भी खरीद सकते हैं। इस डिवाइस को 9000 रुपये के करीब कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है और बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में इसपर 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Lava Blaze 5G

देसी ब्रैंड का दमदार 5G स्मार्टफोन 50MP AI ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसे 40 पर्सेंट से ज्यादा की छूट के बाद 8,799 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। यह फोन प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन के साथ आता है और इसमें क्लीन एंड्रॉयड एक्सपीरियंस का फायदा यूजर्स को मिल जाता है।

Nokia G42 5G

नोकिया का 5G फोन खरीदना चाहें तो स्टाइलिश डिजाइन और Snapdragon 480 Plus 5G प्रोसेसर के साथ आने वाले इस डिवाइस को 9,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। सेल के दौरान इसपर खास बैंक ऑफर का फायदा उठाया जा सकेगा। यह डिवाइस 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 3 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है।

Share this story