तेज चार्जिंग, शानदार प्रदर्शन, दमदार कैमरा: बजट सेगमेंट में नया धमाका

रियलमी ने पिछले हफ्ते चीन में Realme 12x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह फोन रियलमी 12 5G और रियलमी 12+ 5G से नीचे वाला वेरिएंट हैं। 
तेज चार्जिंग, शानदार प्रदर्शन, दमदार कैमरा: बजट सेगमेंट में नया धमाका
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

इंडियन यूजर्स को रियलमी 12x 5G का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच 91 मोबाइल्स की एक रिपोर्ट ने यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रियलमी 12x 5G इंडियन मार्केट में बहुत जल्द लॉन्च होगा। इस रिपोर्ट में फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी गई है।

चाइनीज वेरिएंट से अलग होगा फोन

बताया जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाला Realme 12x 5G चाइनीज वेरिएंट से थोड़ा अलग होगा। चीन में ऑफर किया जाने वाला रियलमी 12x 5G केवल 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, लीक रिपोर्ट्स के अनुसार फोन का इंडियन वेरिएंट 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।

यह फोन की बैटरी को 30 मिनट में 0 से 50 तक चार्ज कर देगा। कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट में सबसे जल्दी चार्ज होने वाला फोन होगा। फोन में कंपनी रिवर्स चार्जिंग फीचर भी ऑफर करने वाली है।

रियलमी का यह फोन डाइनैमिक बटन फंक्शन से लैस है। इसके जरिए यूजर डीएनडी मोड, ऐरोप्लेन मोड और कैमरा मोड को ऐक्सेस किया जा सकता है। रियलमी 12 5G की कीमत 16,999 रुपये है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रियलमी 12x 15 हजार रुपये से कम के प्राइस टैग के साथ आ सकता है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

फीचर्स कमाल के

फीचर्स की बात करें तो रियलमी के इस फोन के चाइनीज वेरिएंट में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
 

Share this story