पहली बार Amazon सेल में इतना सस्ता मिलेगा iPhone 13, नहीं होगा अपनी आखों पर यकीन

अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2024 शुरू हो गई है। इस के शुरू होने से पहले ही सेल में मिलने वाले ऑफर्स और डील को टीज़ किए जा रहे थे। 
पहली बार Amazon सेल में इतना सस्ता मिलेगा iPhone 13, नहीं होगा अपनी आखों पर यकीन 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इस सेल के दौरान ग्राहक कई स्मार्टफोन और अन्य  इलेक्ट्रॉनिक्स को रियायती कीमतों पर बेचा जाएगा। यदि आप iPhone 13 खरीदना चाह रहे हैं, तो अमेजन सेल में हैंडसेट को खरीदने का सबसे अच्छा समय है, क्योंकि इस सेल में फोन को 50,000 रुपये से भी कम में बेचा जा रहा है। 

अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल सब के लिए 14 जनवरी रात 12 बजे से शुरू हो गई है और ये सेल 13 जनवरी से प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू गई थी। इस सेल में आपको आईफोन 13 ही नहीं iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone 14 Pro पर भी तगड़े ऑफर्स मिलेंगे।

iPhone 13 पर मिलने वाली बैंक और एक्सचेंज छूट 

इसके साथ ही ग्राहक तत्काल छूट के लिए एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन के माध्यम से हैंडसेट खरीदकर आईफोन 13 की कीमत को और कम कर सकते हैं। जिससे हैंडसेट की कीमत 1,000 रुपये तक कम हो जाती है। अमेजन iPhone 13 पर 22,500 रुपये तक की एक्सचेंज छूट भी दे रहा है।

iPhone 13 की खासियत 

बात करें iPhone 13 की खास बात कि तो इसमें 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जिसमें 1,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। यह Apple की A15 बायोनिक चिप द्वारा संचालित है। फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है।

इसके फ्रंट में 12-मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ सेल्फी कैमरा भी है, साथ ही एप्पल के कई सेंसर हैं जो फेस आईडी को सपोर्ट करते हैं। यह 5G, 4G LTE और ब्लूटूथ 5 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसमें चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए लाइटनिंग पोर्ट है। यह फोन धूल और पानी से बचने के लिए IP68 रेटेड है।

Share this story