तैयार हो जाइए! Porsche कार के डिजाइन वाला फोन लॉन्च, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Honor की ओर से इसकी होम कंट्री में दो प्रीमियम स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं, जो Porsche कार के डिजाइन के साथ आए हैं। 
तैयार हो जाइए! Porsche कार के डिजाइन वाला फोन लॉन्च, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
⦿ दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

कंपनी ने Porsche Design Magic 6 RSR और Magic 6 Ultimate को सबसे पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इनमें 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,600mAh बैटरी दी गई है। कंपनी ने लग्जरी कारमेकर Porsche के साथ कोलैबरेशन में नए फोन पेश किए हैं।

नए Honor Porsche Design Magic 6 RSR में बैक पैनल पर षटकोण (हेग्जॉगन) आकार का कैमरा आईलैंड दिया गया है, जो लग्जरी फील देता है। वहीं दूसरे Magic 6 Ultimate में चौकोर से आकार का कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसके अलावा फोन लग्जरी कार के कलर एलिमेंट्स को भी फॉलो करते हैं। डिजाइन ही नहीं, ये फोन फीचर्स के मामले में भी प्रीमियम हैं। हालांकि, अभी ये केवल चाइनीज मार्केट में खरीदे जा सकते हैं।

Porsche Design Magic 6 RSR, Magic 6 Ultimate के स्पेसिफिकेशंस

नए स्मार्टफोन्स में Android 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 दिया गया है और 6.8 इंच का फुल HD+ LTPO OLED डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। Porsche Design Magic 6 RSR में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 24GB रैम और 1TB स्टोरेज दिया गया है।

वहीं, Magic 6 Ultimate में 16GB रैम के साथ 512GB और 1TB स्टोरेज मिलता है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 50MP वाइड-एंगल कैमरा 3D डेप्श सेंसर के साथ दिया गया है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor Porsche Design Magic 6 RSR और Magic 6 Ultimate में 180-मेगापिक्सल पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा OIS सपोर्ट और 100x डिजिटल जूम के साथ दिया गया है। इसके अलावा कैमरा यूनिट में 50MP वाइड एंगल सेंसर और तीसरा 50MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर के साथ मिलता है। इनकी 5600mAh बैटरी को 80W वायर्ड चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Porsche Design Magic 6 RSR, Magic 6 Ultimate की कीमत

नए डिवाइसेज की कीमत की बात करें तो Porsche Design Magic 6 RSR की कीमत 24GB+1TB वेरियंट के लिए 9,999 युआन (करीब 115,200 रुपये) रखी गई है। वहीं Magic 6 Ultimate के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को 6,999 युआन (करीब 80,600 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। हालांकि, ब्रैंड ने भारत में इनकी उपलब्धता पर कुछ नहीं कहा है।

Share this story