सेल्फी के शौकीन हो जाइए तैयार! 32MP सेल्फी कैमरा वाला फोन हुआ लॉन्च
रिपोर्ट्स के अनुसार शाओमी का यह फोन भारत में Xiaomi 14 Civi के नाम से लॉन्च हो सकता है। फीचर्स के मामले में यह फोन काफी हद तक चीन में लॉन्च किए गए सिवी 4 प्रो जैसा ही होगा। गिजमोचाइना ने इस फोन को Mi कोड में देखा है।
इसमें फोन का कोडनेम 'chenfeng' और मॉडल नंबर N9 है। इस फोन की कीमत शाओमी 14 से कम रहने की उम्मीद है। फिलहाल आइए जानते हैं कि शाओमी सिवी 4 प्रो में कंपनी क्या ऑफर कर रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार शाओमी का यह फोन भारत में Xiaomi 14 Civi के नाम से लॉन्च हो सकता है। फीचर्स के मामले में यह फोन काफी हद तक चीन में लॉन्च किए गए सिवी 4 प्रो जैसा ही होगा। गिजमोचाइना ने इस फोन को Mi कोड में देखा है।
इसमें फोन का कोडनेम 'chenfeng' और मॉडल नंबर N9 है। इस फोन की कीमत शाओमी 14 से कम रहने की उम्मीद है। फिलहाल आइए जानते हैं कि शाओमी सिवी 4 प्रो में कंपनी क्या ऑफर कर रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के Leica Summilux लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है।
वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन Xiaomi HyperOS आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।