Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro: कीमत में कटौती और जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर, अब है खरीदने का मौका

गूगल अपनी Pixel 9 Series के डिवाइसेज को लॉन्च कपने के तैयारी कर रहा है। कंपनी के नए फोन 13 अगस्त को लॉन्च होने वाले हैं। इसी बीच फ्लिपकार्ट पर गूगल के दो शानदार स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट के साथ मिलने लगे हैं।
Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro: कीमत में कटौती और जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर, अब है खरीदने का मौका

इन फोन का नाम Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro है। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला पिक्सल 7 फ्लिपकार्ट पर 32,999 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में आपको यह फोन 2 हजार रुपये तक सस्ते में मिल सकता है। वहीं, पिक्सल 7 प्रो सेल में 44,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इसे भी आप 2 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं।

दोनों फोन पर दिया जा रहा यह ऑफर ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन के लिए है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड होल्डर्स को यह फोन 5 पर्सेंट कैशबैक के साथ मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर में पिक्सल 7 22,950 रुपये तक और पिक्सल 7 प्रो 38,300 रुपये तक सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

गूगल पिक्सल 7 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको Tensor G2 चिपसेट देखने को मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में कंपनी 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 11 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 4700mAh की है। यह बैटरी 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

गूगल पिक्सल 7 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन

पिक्सल 7 प्रो की जहां तक बात है, तो इस फोन में आपको 6.7 इंच का Quad HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको Tensor G2 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। साथ ही यहां आपको एक 12 मेगापिक्सस का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 48 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

Share this story