Google Pixel 8a: बजट स्मार्टफोन में धमाका, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

टिपस्टर का कहना है कि Google Pixel 8a मई में लॉन्च होगा। यह फोन संभवतः 14 मई को Google I/O 2024 इवेंट में पेश किया जाएगा।
Google Pixel 8a: बजट स्मार्टफोन में धमाका, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

Google Pixel 8a Launch, Price, Specs: गूगल जल्द वनप्लस और नथिंग को टक्कर देने के लिए एक नया मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Google Pixel 8a को हाल ही में ब्लूटूथ एसआईजी वेबसाइट पर देखा गया था जिससे फोन में मिलने वाले कई फीचर्स का खुलासा हुआ है। आइए डिटेल में जानते हैं Google Pixel 8a से जुड़े सभी खुलासों के बारे में:

Google Pixel 8a के स्पेसिफिकेशन लीक

  • टिपस्टर योगेश बरार के अनुसार, Google Pixel 8a में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले होगा।
  • स्मार्टफोन को Tensor G3 चिपसेट द्वारा संचालित किया जा सकता है, वही जो Pixel 8 सीरीज में पर उपलब्ध है।
  • यह दो स्टोरेज वेरिएंट 128GB और 256GB स्टोरेज में आएगा, और एंड्रॉयड 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलेगा।
  • Pixel 8a में OIS के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा और पीछे 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए हमें 13MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
  • स्मार्टफोन में 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी होने की भी जानकारी है।

Google Pixel 8a की लॉन्च टाइमलाइन और कीमत

टिपस्टर का कहना है कि Pixel 8a मई में लॉन्च होगा। यह फोन संभवतः 14 मई को Google I/O 2024 इवेंट में पेश किया जाएगा। वहीं स्मार्टफोन की कीमत को लेकर खबर मिली है कि इसका प्राइस $500 और $550 के बीच होगा, जो भारत में लगभग 41,635 रुपये है। बता दें कि अलग-अलग बाज़ारों के लिए कीमतें अलग-अलग होंगी।

Share this story