Nokia C32 पर भारी छूट, कीमत ₹11,499 से घटकर हुई ₹7,499!

Nokia C32 phone. फोन सेगमेंट में दशकों से काम कर रही नोकिया ब्रांड अब स्मार्टफोन के मामले में और भी जबरदस्त हो गई है। 
Nokia C32 पर भारी छूट, कीमत ₹11,499 से घटकर हुई ₹7,499!
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

कंपनी एक ग्लोबल मार्केट में जबरदस्त डिवाइस को लॉन्च करती रहती है। अगर आप भी नोकिया फोन की लवर है तो आपके लिए यहां पर नोकिया C2 c32 जबरदस्त कमरे पर जबरदस्त फोन को खरीदने का ऑफर मिल रहा है।

दरअसल नोकिया c32 स्मार्टफोन के खासियत की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा जो मजबूत ग्लास बैक कवर के साथ आता है। फोन में 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज जिससे में mAh बैटरी दी गई है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं। तो आपको 27 फीसदी कीमत में कट के बाद सिर्फ 7,999 में मिल जाएगा।

10,999 रुपए वाला नोकिया c32 7,999 रुपए में

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर नोकिया c32 स्मार्टफोन पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है। जिसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा जैसीबड़ी खासियत में आने वाला यह फोन की ओरिजिनल कीमत 10999 रुपए है। लेकिन कंपनी के द्वारा लिस्टिंग के अनुसार इस फोन पर 27 फीसदी कीमत में कट करने के बाद 7,999 रुपए में मिल रहा है। अगर आप अमेजॉन पे आइसीआइसीआइ बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको नो कॉस्ट EMI पर ऑप्शन मिल जाता है। तो पार्टनर ऑफर के तहत आपकोजीएसटी टैक्स बचाने का भी मौका मिल रहा है।

नोकिया c32 में मिलती है ये अहम खासियतें

नोकिया के नए फोन में 6.55 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जो (1600X700 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 मिलता है। इसमें डुअल रियर कैमरा मिलता है। फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है, जो AI- सपोर्ट के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है।

फोन में 1.6 GHz वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है, इसके साथ 4 जीबी रैम का सपोर्ट है। रैम को 7 जीबी तक वर्चुअली बढ़ा सकते हैं, इसमें 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।

फोन में 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी यूनिट मिलती है। बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया हैं कि 3 दिनों तक की बैटरी लाइफ है, फोन के साथ एंड्रॉयड 13 दिया गया है।

सिक्योरिटी के लिए फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.2, USB Type-C पोर्ट, 3.5मिमी ऑडियो जैक और जीपीएस का सपोर्ट मिलता है।

Share this story