कर्व डिस्प्ले वाले 5G स्मार्टफोन पर मिल रही भारी छूट! 27 मार्च तक है मौका
अगर आपका बजट 25 हजार रुपये तक का है, तो iQOO Z7 Pro 5G आपके लिए एक जबर्दस्त ऑप्शन है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 23,999 रुपये का मिल रहा है।
बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 1 हजार रुपये तक और कम कर सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 1200 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 22,350 रुपये तक और कम सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
आइकू Z7 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
आइकू के इस स्मार्टफोन में आपको 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का 3D कर्व्ड सुपर-विजन डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किया जा रहा यह फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का बोके लेंस शामिल है।
फोन में सेल्फी के लिए कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले आइकू के इस फोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ओएस की जहां तक बात है, तो यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-C, जीपीएस और ड्यूल नैनो सिम जैसे ऑप्शन मिलेंगे। यह फोन ग्रेफाइट मैट और ब्लू लगून कलर ऑप्शन में आता है।