Infinix GT 20 Pro भारत में लॉन्च, LED लाइट्स और धांसू फीचर्स से लैस

नए Infinix डिवाइस को कंपनी बेहद खास साइबर मेचा डिजाइन के साथ पेश किया गया है और इसके बैक पैनल पर RGB लाइट्स दी गई हैं। 
Infinix GT 20 Pro भारत में लॉन्च, LED लाइट्स और धांसू फीचर्स से लैस
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

चाइनीज स्मार्टफोनमेकर Infinix की ओर से भारतीय मार्केट में इसका नया गेमिंग स्मार्टफोन Infinix GT 20 Pro लॉन्च कर दिया गया है और इसे मिडरेंज प्राइस पर बेहद यूनीक फीचर्स के साथ उतारा गया है। इस फोन के बैक पैनल पर LED लाइट्स वाला चमचमाता डिजाइन दिया गया है, जो गेमिंग स्मार्टफोन के तौर पर इसकी पहचान जाहिर करता है। बड़े AMOLED डिस्प्ले के साथ इसमें 108MP कैमरा भी मिलता है।

नए Infinix डिवाइस को कंपनी बेहद खास साइबर मेचा डिजाइन के साथ पेश किया गया है और इसके बैक पैनल पर RGB लाइट्स दी गई हैं। इस मेचा लूप लाइटिंग को 8 अलग-अलग कलर कॉम्बिनेशंस और 4 लाइटिंग इफेक्ट्स का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक तीन कलर कॉम्बिनेशंस में खरीद पाएंगे। फोन मेचा ऑरेंज, मेचा सिल्वर और मेचा ब्लू- कलर ऑप्शंस में उपलब्ध करवाया गया है।

इतनी है Infinix GT 20 Pro की कीमत

कंपनी नए डिवाइस को दो रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में लेकर आई है। पहले 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट को 24,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। दूसरे टॉप वेरियंट में 13GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है और इसकी कीमत 26,999 रुपये रखी गई है। Infinix GT 20 Pro को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर 28 मई को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा।

पहली सेल के दौरान यह फोन खरीदने वाले ग्राहकों को चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भुगतान की स्थिति में 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।

Infinix GT 20 Pro के स्पेसिफिकेशंस

इनफिनिक्स फोन में 6.78 इंच का LTPS AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले को 1300nits की पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। दमदार गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए Infinix GT 20 Pro में खास Pixelworks X5 Turbo गेमिंग डिस्प्ले चिप और MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर दिया जा रहा है।

Android 14 पर बेस्ड XOS 14 के साथ आने वाले फोन में 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज स्पेस मिलेगा। बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 108MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह डिवाइस 32MP फ्रंट कैमरा ऑफर करेगा। फोन की 5000mAh बैटरी को 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
 

Share this story