Infinix ला रहा है धमाकेदार स्पीड वाला फोन! "रेसिंग" एडिशन में मिलेंगे ये खास फीचर्स

Infinix note 40 series racing edition.अभी तक आपने गाड़ियों के मामले में रेसिंग एडिशन सुने होंगे। 
Infinix ला रहा है धमाकेदार स्पीड वाला फोन! "रेसिंग" एडिशन में मिलेंगे ये खास फीचर्स
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

लेकिन स्मार्टफोन के मामले में कोई कंपनी ने अभी तक रेसिंग एडिशन लॉन्च किया है तो अभी तक जानकारी के मुताबिक नहीं है। लेकिन यह कंपनी तेजतर्रार रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन को ला रही है कंपनी ने हाल ही में अपने नए एडिशन स्मार्टफोन को लेकर वीडियो जारी किया है जो सोशल मीडिया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है।

दरअसल इंफिनिक्स नोट 14 सीरीज में एक और जबरदस्त स्मार्टफोन ऐड होने वाला है। हाल ही में कंपनी ने इसे लेकर एक झलक दिखलाई है कंपनी एक नई स्पेशल एडिशन मॉडल को टीच करना शुरू कर दिया है। कंपनी पहले से ही (Infinix Note 40, Note 40 5G, Note 40 Pro, Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+) जैसे 5 मॉडल को लॉन्च कर चुकी है।

आ रहा Infinix Note 40 series Racing Edition

कंपनी ने Infinix Note 40 series Racing Edition नए मॉडल को तीज किया है। कंपनी के द्वारा जारी किए गए इस सोशल मीडिया पर टीजर वीडियो में देख सकते हैं कि आने वाला इंफिनिक्स नोट 4G सीरीज रेसिंग एडिशन (Infinix Note 40 series Racing Edition) के बैक पैनल पर कस्टम डिजाइन होगा जो तीन कलर की स्ट्रिप होगी।

ध्यान देने वाली बात यह हैं, कि इनफिनिक्स ने पिछले साल BMW ग्रुप के साथ मिलकर नोट 30 वीआईपी रेसिंग एडिशन लॉन्च किया था। जिससे ग्राहकों के लिए जबरदस्त काम करते हुए एक बार फिर धमाल करने वाली है।

जिससे नए टीजर में आइकॉनिक BMW लोगो दिखाया गया है, जिसमें रियर पैनल पर कैमरा मॉड्यूल के ठीक बगल में तीन कलर की स्ट्रिप है। कंपनी  इंफिनिक्स प्रीमियम ऑटोमोबाइल कंपनी के साथ अपनी साझेदारी जारी रखेगी। ग्राहकों को जबरदस्त लुक, डिजाइन के साथ फोन आने वाले है।

Infinix Note 40 series Racing Edition के बारे में और बात करें तो फोन के रियर पैनल में ब्लैक लेदर फिनिश पर बीएमडब्ल्यू की ट्राई-कलर लाइट स्ट्रिप के साथ 3D लाइटिंग लेदर दिखाई गई है, जो लेटेस्ट तकनीक है। तो वही Infinix Note 40 series Racing Edition के बारे में कंपनी जल्द ही खुलासा कर सकती है, जिससे आने वाले दिनों में फोन के इमेज और भी वीडियो सामने आएंगे।

Share this story