Infinix Note 40X 5G: 15,000 रुपये से कम में iPhone लुक और 108MP कैमरा, लॉन्च से पहले लीक

नए Infinix Note 40X 5G के मुख्य हाइलाइट्स की बात करें तो इस फोन में MediaTek प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का फायदा मिल सकता है। 
Infinix Note 40X 5G: 15,000 रुपये से कम में iPhone लुक और 108MP कैमरा, लॉन्च से पहले लीक
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

चाइनीज टेक कंपनी इनफिनिक्स अगले महीने की शुरुआत में अपना धांसू बजट फोन Infinix Note 40X 5G लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही इसकी प्राइस रेंज और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हो गया है। सामने आया है कि इस स्मार्टफोन में 108MP कैमरा सेटअप होगा और इसका बैक डिजाइन एकदम iPhone 15 Pro मॉडल्स के कैमरा सेटअप जैसा दिख रहा है।

नए Infinix Note 40X 5G के मुख्य हाइलाइट्स की बात करें तो इस फोन में MediaTek प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का फायदा मिल सकता है। साथ ही इस डिवाइस में लंबे पावर बैकअप के लिए 5000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलेगी, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी ऑफर किया जाएगा। इस फोन को प्रीमियम फिनिश वाले डिजाइन के साथ कई कलर ऑप्शंस और वेरियंट्स में लॉन्च किया जा सकता है।

इतनी होगी नए 5G फोन की कीमत

कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए बताया है कि भारत में नए Infinix Note 40X 5G की कीमत 15,000 रुपये से कम रखी जाएगी। इस फोन को 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ उतारा जाएगा, यह बात पहले ही कन्फर्म हो गई है।

Infinix Note 40X 5G के संभाविस स्पेसिफिकेशंस

नए स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकता है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर ऑफर करेगा। साथ ही इसमें AI आधारित कई फीचर्स मिल सकते हैं, जिनकी लिस्ट में AI App Boost और AI Charge वगैरह शामिल हैं। दावा है कि इनकी मदद से फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन बेहतर हो जाएगा।

संकेत मिले हैं कि Infinix Note 40X 5G के बैक पैनल पर 108MP क्षमता वाला ट्रिपल AI कैमरा सेटअप मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए यह फोन 8MP फ्रंट कैमरा ऑफर करता है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा इसमें DTS Audio सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर्स मिल सकते हैं। फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

Share this story