iPhone 15 और 15 प्लस इतने सस्ते में पहले कभी नहीं मिले, हाथ से न जाने दें मौका

अगर आपका सपना नया आईफोन खरीदने का है और आप इसके महंगे होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए एक खास सेल का आयोजन किया गया है. यहां से ऐपल आईफोन को काफी कम दाम पर घर लाया जा सकता है.
iPhone 15 और 15 प्लस इतने सस्ते में पहले कभी नहीं मिले, हाथ से न जाने दें मौका
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

विजय सेल्स ने ऐपल डेज़ सेल (Apple Days Sale) का ऐलान कर दिया है, और यहां से ग्राहक ऐपल के प्रोडक्ट्स को काफी कम दाम पर खरीद सकते हैं. ऑफर के तहत मिलने वाले सामान की बात करें तो यहां से आईफोन 15 सीरीज़, मैकबुक एयर M3 को कम दाम पर घर लाया जा सकता है. सेल की शुरुआत 16 मार्च से हो रही है और 26 मार्च इसका आखिरी दिन है.

79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किए गए iPhone 15 सीरीज के एंट्री-लेवल मॉडल को 70,490 रुपये के किफायती दाम पर पेश किया गया है. इसके अलावा HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर एक बैंक ऑफर उपलब्ध है, जिसमें यूज़र्स को 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिल जाएगा. आइए जानते हैं आईफोन 15 सीरीज़ पर मिलने वाले ऑफर के बारे में.

आईफोन 15 को सेल प्राइज़ के तहत 70,490 रुपये में खरीदा जा सकता है, लेकिन बैंक डिस्काउंट के बाद फोन पर 4000 रुपये की छूट मिल जाएगी. इसके बाद फोन की कीमत 66,490 रुपये हो जाती है.

वहीं iPhone 15 Plus की बात करें तो इसे सेल प्राइज़ के तहत 79,820 रुपये में खरीदा जा सकता है. लेकिन अच्छी बात ये है कि इसपर 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. छूट के बाद फोन की कीमत 75,820 रुपये हो जाती है.

आईफोन 15 के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो iPhone 15 में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 2556×1179 पिक्सल के साथ 6.1 इंच का OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें A16 बायोनिक 4nm प्रोसेसर भी दिया गया है. ग्राहकों को फोन में 128GB/256GB/512GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी. Apple iPhone 15 और 15 Plus को ग्राहक ब्लू, पिंक, येलो, ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

आईफोन 15 प्लस के फीचर्स

ऐपल iPhone 15 Plus फोन 60 Hz रिफ्रेश रेट 6.70-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजोलूशन 1290×2796 पिक्सल है. ये फोन iOS पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है. ऐपल iPhone 15 Plus एक डुअल सिम मोबाइल है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है.

Share this story