फ्लिपकार्ट और अमेज़न दोनों पर सस्ते में मिल रहा आईफोन 15, ऐसे खरीदने पर बचेंगे ज़्यादा पैसे

अगर आप आईफोन फैन है और इंतजार कर रहे हैं कि नए आईफोन पर कोई अच्छा सा ऑफर मिल जाए ताकि इसे सस्ते में खरीद लें तो आपके लिए ये सही मौका है.
फ्लिपकार्ट और अमेज़न दोनों पर सस्ते में मिल रहा आईफोन 15, ऐसे खरीदने पर बचेंगे ज़्यादा पैसे
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

आईफोन खरीदने का सपना बहुत से लोगों को होता है. लेकिन ऐपल के फोन की महंगी कीमत की वजह से हर कोई इसे नहीं खरीद पाता है. ऐसे में अगर आपको ये पता चले कि आईफोन को सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है तो है न आपके लिए खुशखबरी.

दरअसल फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर आईफोन पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बोनान्ज़ा सेल चल रही है और अमेज़न पर भी सेल लाइव है. दोनों सेल में ग्राहकों को कई बड़े ब्रांड के प्रीमियम फोन को सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है.

फ्लिपकार्ट सेल बैनर से मिली जानकारी के मुताबिक आईफोन की कीमत में बड़ी कटौती हो गई है. ग्राहक फ्लिपकार्ट के माध्यम से आईफोन 15 को सबसे सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं क्योंकि यह डिवाइस 65,999 रुपये से कम कीमत पर लिस्ट किया गया है.

ये कीमत 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. इस पर 13,901 रुपये का बड़ा फ्लैट डिस्काउंट ऑफर दिया गया है. बता दें ऐपल iPhone 15 की कीमत लॉन्चिंग के समय 79,900 रुपये रखी गई थी.

दूसरी तरफ अमेज़न पर मिलने वाले आईफोन 15 ऑफर की बात करें तो इसे 256जीबी स्टोरेज के लिए 80,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. बता दें कि 128GB स्टोरेज मॉडल अमेज़न पर मौजूद नहीं है.

लेकिन ग्राहकों को iPhone 15 के 256GB मॉडल पर भारी छूट मिल रही है क्योंकि इस मॉडल की असल कीमत 89,900 रुपये है. ऐसे में लोगों को 256GB वेरिएंट पर 8,910 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है.

देखा जाए तो फ्लिपकार्ट बिना किसी बैंक ऑफर के सबसे कम कीमत कीमत पर iPhone 15 बेच रही है. अगर आप फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर लागू करना चाहते हैं, तो जिन ग्राहकों के पास HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड है, वे iPhone 15 को 64,999 रुपये की कम कीमत पर खरीद पाएंगे.

क्या है आईफोन 15 की असल कीमत: बता दें कि 128GB वेरिएंट वाले iPhone 15 की असल कीमत 79,900 रुपये है, जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है, और इसके अलावा 512GB वेरिएंट 1,09,900 रुपये है.

Share this story