iQOO Z9 5G : 50MP कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ आ रहा है ये नया फोन, कीमत होगी ₹20 हजार से कम
इसी कड़ी में अब कंपनी ने इसकी बैटरी साइज का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने अमेजन पर लाइव माइक्रोसाइट को अपडेट करके कन्फर्म किया यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी ने फोन की कीमत का भी खुलासा किया है। अमेजन ऐप पर आइकू ने एक बैनर के जरिए बताया कि फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम होगी।
डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट पर काम करने वाला सबसे सस्ता फोन
कंपनी ने फोन की कीमत के बारे में जो जानकारी दी है, उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट पर काम करने वाले सबसे सस्ते हैंडसेट के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है। शेयर किए गए पोस्टर में बताया गया है कि फोन में कंपनी जो एमोलेड डिस्प्ले देने वाली है, वह 1800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंप्लिंग रेट 1200Hz का होगा।
मोशल कंट्रोल और 5000mAh बैटरी
शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इसमें मोशल कंट्रोल फीचर भी ऑफर करने वाली है। दूसरे पोस्टर के अनुसार यह डिवाइस 5000mAh की बैटरी से लैस होगा। यह बैटरी 5.9 घंटे का गेमप्ले, 17.4 घंटे की वीडियो वॉचिंग, 67.8 घंटे का म्यूजिक और 17.5 घंट तक की ही सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर ब्राउजिंग ऑफर करेगा।
यह फोन 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। हेवी बैटरी के बावजूद भी यह फोन 7.83mm की स्लिम प्रोफाइल के साथ आएगा।
मिलेगा 50MP का OIS कैमरा
कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि फोन में दमदार ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए ड्यूल स्पीकर सेटअप देने वाली है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको Sony IMX882 लेंस वाला 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। इस कैमरे की खास बात है कि यह OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आएगा। फोन दो कलर ऑप्शन ब्रश्ड ग्रीन और ग्रैफीन ब्लू में आएगा।