iQOO Z9 Turbo : 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, Redmi और Realme को छोड़ेगा पीछे
यह फोन 24 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। इसे कंपनी की Z सीरीज का सबसे पावरफुल फोन बताया जा रहा है। इस फोन की सीधी टक्कर रेडमी टर्बो 3 और रियलमी GT नियो 6 से होगी। ये तीनों फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस हैं।
कंपनी अपनी Z9 सीरीज में दो डिवाइस- Z9 और Z9x पहले से ऑफर कर रही है। Z9 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 और Z9x स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है। अपकमिंग Z9 टर्बो की बात करें तो इस फोन में दमदार प्रोसेसर के साथ तगड़ा कैमरा और जबर्दस्त डिस्प्ले मिलेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि वह इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोन में ग्राफिक्स के लिए डेडिकेटेड चिप भी मिलेगा। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी। हेवी यूज पर फोन हीट न हो इसके लिए इसमें 6K VC हीट डिसिपेशन यूनिट भी ऑफर किया जाएगा। फोन में कंपनी तगड़ा डिस्प्ले भी देने वाली है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले 6.78 इंच का होगा।
यह फ्लैट OLED डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन के साथ आएगा। इसमें कंपनी 144Hz का रिफ्रेश रेट भी देने वाली है। इसमें अलावा फोन के इस डिस्प्ले में आपको 2160PWM डिमिंग और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।
कंपनी का यह फोन 12जीबी और 16जीबी की LPDDR5x रैम ऑप्शन में आएगा। इसे कंपनी 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज में लॉन्च कर सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देखने को मिलेंगे।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Origin OS 4 पर काम करेगा। फोन की कीमत के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। बताते चलें कि आइकू का यह फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा। उम्मीद की जा रही है कि भारत में यह जल्द एंट्री कर सकता है।