Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

iQOO का धांसू स्मार्टफोन: तगड़ा डिस्काउंट, IP रेटिंग और जबरदस्त बैटरी बैकअप

अगर बात करें iQOO Z9x 5G के MRP की तो आपको ये फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज़ वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए हैं। जिसे आप Amazon से 24% की छूट के (iqoo z9x 5g battery) बाद 14,498 रुपये में खरीद सकते है।
iQOO का धांसू स्मार्टफोन: तगड़ा डिस्काउंट, IP रेटिंग और जबरदस्त बैटरी बैकअप

आइक्यूओओ के फोन की मार्केट में डिमांड बढ़ती जा रही हैं अब लोग इस कंपनी के  फोन को काफी पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी iQOO का कोई (iqoo z9x 5g specficiations) बजट रेंज में फोन लेना चाहते हैं तो बता दें कि इस समय में iQOO के इस धांसू फोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा हैं। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

जानिये कितनी कीमत में मिल रहा है आपको iQOO Z9x 5G 

अगर बात करें iQOO Z9x 5G के MRP की तो आपको ये फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज़ वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए हैं। जिसे आप Amazon से 24% की छूट के (iqoo z9x 5g battery) बाद 14,498 रुपये में खरीद सकते है। केवल इतना ही नहीं आप इसे बैंक ऑफर के जरिए SBI बैंक कार्ड पर 1000 रुपए की छूट मिल रही हैं।

एक्सचेंज ऑफर का भी उठा सकते हैं लाभ 

आपको इस फोन में 13,600 रुपए के एक्सचेंज ऑफर भी मिलने वाले हैं। किंतु इसके लिए आपको इसके सभी शर्त और नियमों को लागू करना होगा तभी आप इसकी पूरी वैल्यू (iqoo z9x 5g sale date) प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपको 703 रुपए का ईएमआई ऑप्शन भी मिल रहा हैं।

एक्सचेंज ऑफर का भी उठा सकते हैं लाभ 

आपको इस फोन में 13,600 रुपए के एक्सचेंज ऑफर भी मिलने वाले हैं। किंतु इसके लिए आपको इसके सभी शर्त और नियमों को लागू करना होगा तभी आप इसकी पूरी वैल्यू (iqoo z9x 5g sale date) प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपको 703 रुपए का ईएमआई ऑप्शन भी मिल रहा हैं।

शानदार बैटरी बैकअप के साथ धांसू कैमरा 

बता दें कि फोटोग्राफी के लिए ये फोन काफी खास है। इसमें डुअल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है, जो 50MP के मेन सेंसर साथ आता है। वहीं अगर सेल्फी कैमरे के बारे में बात (iqoo z9x 5g की भारत में कीमत) करें तो इस फोन में आपको 8MP का शानदार कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा, ये डिवाइस आप लोगों को 6000mAh की पावरफुल बैटरी साथ मिलता हैं। जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट साथ आता हैं।

Share this story