Itel P55T : Itel ने लॉन्च किया 50MP कैमरे वाला शानदार स्मार्टफोन, कीमत मात्र ₹8,199
हालांकि, इसके बाद कंपनी ने केवल दो स्मार्टफोन- Itel P55 और P55 Plus को ही लॉन्च किया। इसी बीच Yash (@i_hsay) ने खुलासा किया कि कंपनी ने इन फोन के साथ ही एक और हैंडसेट Itel P55T को भी लॉन्च किया था, लेकिन कुछ कारणों से इसे कंपनी ने ऑनलाइन प्रोमोट नहीं किया।
यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो ऐंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर काम करता है। आइटेल का यह फोन 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 8,199 रुपये है। फोन तीन कलर ऑप्शन ब्रिलिएंट गोल्ड, ऑरोरा ब्लू और मूनलाइट ब्लैक में आता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1612x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का सेंटर पंच-होल डिस्प्ले दे रही है। यह LCD पैनल 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 4जीबी की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको Unisoc T606 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक एआई सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन की बैटरी 6000mAh की है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम, 4G, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।