₹10,000 से कम में Lava का दमदार फोन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

Lava ने पिछले साल अक्टूबर में भारत में O1 स्मार्टफोन पेश किया था। अब कंपनी इसका अपग्रेडेड स्मार्टफोन Lava O2 भारत में पेश करने की तैयारी कर रही है।
₹10,000 से कम में Lava का दमदार फोन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग
« टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली »

एक तरफ जहां लावा ने खुद Lava O2 स्मार्टफोन के डिज़ाइन का खुलासा किया है, वहीं अमेजन लिस्टिंग से इस फोन के स्पेसिफिकेशन का पता चल गया है। आइए आपको इस फोन के बारे में सब कुछ बताते हैं।

Lava O2 का डिज़ाइन

लावा O2 में फ्लैट साइड होंगे जो प्लास्टिक से बने होंगे। पावर और वॉल्यूम बटन, डिवाइस के दाईं ओर रहते हैं। फिर, ऊपर बाईं ओर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 50MP का प्राइमरी सेंसर होगा। यह मैजेस्टिक पर्पल और ग्रीन रंग में आ सकता है जबकि बैक पैनल ग्लास से बना हो सकता है।

Lava O2 के स्पेसिफिकेशन

हैंडसेट की अमेजन लिस्टिंग से हमें डिवाइस के सभी स्पेक्स की जानकारी मिली है, जिससे पता चला है कि फोन में 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली 6.5-इंच की स्क्रीन है। इसके अलावा, हैंडसेट एक ऑक्टा-कोर यूनिसोक T616 चिप द्वारा संचालित होगा जो 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जुड़ा होगा। दावा किया गया है कि AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में डिवाइस को 2,50,000 से अधिक अंक मिले हैं।

Lava O2 में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। वहीं फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा है। यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी होगी जिसे USB-C पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है।

Lava O2 की कीमत

लावा O1 की कीमत 6,999 रुपये थी और लावा O2 के स्पेक्स के अनुसार, डिवाइस इसी कीमत या इससे 2000 रुपये ज्यादा में लॉन्च हो सकता है। उम्मीद है कि Lava O2 की कीमत 10,000 रुपये से कम ही होगी।

Share this story