Oppo स्मार्टफोन में आ रहे हैं 100 से ज्यादा AI फीचर्स, यूजर्स की हो गई मौज!

बीते कुछ साल में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी चर्चा तेज हुई है और कई AI फीचर्स को स्मार्टफोन्स का हिस्सा बनाया गया है। यही वजह है कि चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ओप्पो AI पर काम कर रहा है।
Oppo स्मार्टफोन में आ रहे हैं 100 से ज्यादा AI फीचर्स, यूजर्स की हो गई मौज!
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

अब पता चला है कि इस साल के आखिर तक ओप्पो स्मार्टफोन्स में 100 से ज्यादा AI फीचर्स आने जा रहे हैं, जिनका फायदा 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को मिलेगा।

कंपनी ने आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित फीचर्स पर काम करने के लिए चीन के शेनजेन में डेडिकेटेड AI R&D (रिसर्च एंड डिवेलपमेंट) सेंटर तैयार किया है। इस सेंटर में इमेज प्रोसेसिंग से लेकर कंप्यूटर विजन और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग जैसे कामों पर फोकस किया जाएगा और इन्हें बेहतर बनाने के लिए AI टूल्स की मदद ली जाएगी। ओप्पो ने जोर दिया है कि ये सभी फीचर्स यूजर्स प्राइवेसी और उनके डाटा की सुरक्षा पर फोकस रखेंगे।

इन कंपनियों के साथ हुई ओप्पो की पार्टनरशिप

AI से जुड़े फीचर्स पर काम करने और उन्हें अपने डिवाइसेज का हिस्सा बनाने के लिए ओप्पो ने गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और मीडियाटेक के साथ पार्टनरशिप की है। गूगल की जेमिनी फैमिली के लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) को ओप्पो के फ्लैगशिप फोन्स में इंटीग्रेट किया जाएगा। इसके साथ AI राइटर और AI रिकॉर्डिंग समरी जैसे फीचर्स फोन में मिलने लगेंगे।

यूजर्स को AI राइटर के साथ कंटेट सजेशंस, ग्रामर चेक्स और मल्टी-लैंग्वेज ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा AI रिकॉर्डिंग के साथ मीटिंग्स और पॉडकास्ट को समराइज किया जा सकेगा और केवल की-पॉइंट्स हाइलाइट किए जाएंगे। माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर कंपनी वॉइस और टेक्स्ट कन्वर्सेशंस को AI के जरिए बेहतर बनाया जाएगा। इसके अलावा डेस्कटॉप पर Disktop Copilot के लिए भी दोनों कंपनियों के साथ आने का फायदा मिलेगा।

मीडियाटेक के साथ साझेदारी का मतलब हार्डवेयर का ऑप्टिमाइजेशन है। यूजर्स को नए पावरफुल फोन्स में डेडिकेटेड AI प्रोसेसिंग यूनिट्स (NPUs) मिलेंगे और बेहतरीन परफॉर्मेंस का फायदा दिया जाएगा। ओप्पो की तर्ज पर बाकी ब्रैंड्स भी AI पर काम शुरू कर सकते हैं और उनका फोकस शिफ्ट हो सकता है।

Share this story