Motorola Edge 40 Neo : फिर सस्ता हो गया ये वॉटरप्रूफ 5G स्मार्टफोन, 31 दिसंबर तक ही है ये ऑफर
वहीं, अगर आपका बजट 20 से 25 हजार रुपये के बीच का है, तो Motorola Edge 40 Neo आपके लिए एक जबर्दस्त ऑप्शन साबित हो सकता है। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 27,999 रुपये है।
सेल में यह डिस्काउंट के बाद 22,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर में यह फोन 10 हजार रुपये तक और सस्ता हो सकता है। कंपनी इस फोन पर 17,050 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन , ब्रैंड, एरिया पिनकोड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में आपको 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट के और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स तक का है।
कंपनी का यह फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Mali G610 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 दिया गया है।
यह दुनिया का सबसे हल्का 5G फोन है, जो IP68 UnderWater प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप लगा है। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल है।
फोन में लगा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा मैक्रो और डेप्थ मो ड के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस. 15 बैंड 5G और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। यह फोन तीन कलर ऑप्शन कैनील बे, सूदिंग सी और ब्लैक ब्यूटी में आता।