Motorola का अनोखा स्मार्टफोन: घड़ी की तरह कलाई पर पहनें, जानिये कब होगा लॉन्च

चीन स्मार्टफोन कंपनी Motorola अपने इनोवेशन के लिए जानी जाती है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए नया डिवाइस पेश करने की तैयारी में है।
Motorola का अनोखा स्मार्टफोन: घड़ी की तरह कलाई पर पहनें, जानिये कब होगा लॉन्च
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Motorola को लगता है कि भविष्य में लोग फोन को अपनी कलाई पर पहनेंगे। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान मोटोरोला ने एक नया बेंड फोन दिखाया है, जो आपकी कलाई के चारों ओर रैप हो जाएगा।

इस इवेंट के दौरान मोटोरोला के एक प्रतिनिधि ने दिखाया कि कैसे फोन कलाई के चारों ओर रैप हो जाएगा या मेज पर खड़े होने के लिए विभिन्न तरीकों से झुक सकता है। जब फोन को कलाई के चारों ओर लपेटा जाता है, तो जानकारी प्रदर्शित करने का तरीका बदल जाता है।

उदाहरण के लिए, ऐप्स स्क्रीन के टॉप पर दिखाई देते हैं। वह मैकेनिज्म जो फोन को मोड़ने की अनुमति देता है, उसे मोटोरोला प्रतिनिधि द्वारा ह्यूमन स्पाइन के समान बताया गया है।

एडेप्टिव डिस्प्ले ऊपरी आधे हिस्से को ऊपर की ओर मोड़ सकता है, जिससे एक घुमावदार 4.6-इंच डिस्प्ले बनता है जो सोशल फ़ीड या वीडियो कॉल को स्क्रॉल करने के लिए बिल्कुल सही साइज़ का होता है।

डिजाइन की बात करे तो आपको फोन के बैक पर कपड़े का एलीमेंट मिलता है, जिससे इससे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी मदद से कंपनी अपने कस्टमर्स को बेहतर अनुभव दे सकेगी। अब देखना ये है कि कंपनी कब इस फोन को मार्केट में ला सकती है।

बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले 2016 में ये हाथ में पहने वाला पेश किया था, जिसे रिस्ट फोन कहा जाता है। लेकिन उसके बाद डिवाइस पर कोई जानकारी नहीं दी गई थी। मगर अब मोबाइल कांग्रेस में फोन को दोबारा दिखाया गया है।

Share this story